छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सीबीआई की जांच करने की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होनी है.
यह मामला 2161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़ा है, जिसकी जांच सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियां कर रही हैं. ईडी की जांच के अनुसार, इस घोटाले में 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ सरकार के खजाने से भारी गड़बड़ी की गई.
यह भी पढ़ें: पंजाब में कर्नल से मारपीट मामले में आरोपी पुलिस अफसर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, CBI जांच पर रोक की मांग
सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आवास पर भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी थी. बताया जा रहा है कि इन सभी के तार महादेव सट्टा एप से भी जुड़े हो सकते हैं.
छापेमारी के दौरान जब्त किए गए थे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट
छापेमारी के दौरान चैतन्य बघेल से जुड़े परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए थे. ईडी ने चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी के दौरान जो साक्ष्य और बयान इकट्ठा किए, उनके आधार पर उसे इस घोटाले में मुख्य भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी माना जा रहा है.
इस घोटाले की जड़ 2017 में बनी एक सरकारी कंपनी CSMCL (Chhattisgarh State Marketing Corporation Limited) से जुड़ी बताई जाती है. इस कंपनी को शराब की खरीद और बिक्री के लिए बनाया गया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद आरोप है कि यह कंपनी एक सिंडिकेट का टूल बन गई.
यह भी पढ़ें: भूषण पावर एंड स्टील केस में परिसमापन का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने लिया वापस, नए सिरे से होगी सुनवाई
अवैध शराब बिक्री से बड़ा कमीशन कमाने का आरोप
ईडी का आरोप है कि CSMCL से जुड़े सभी कॉन्ट्रैक्ट सिंडिकेट से जुड़े लोगों को दिए जा रहे थे, और अवैध शराब बिक्री से बड़ा कमीशन कमाया गया. यह रकम पहले अनवर ढेबर को पहुंचाई गई और फिर उसने इसे राजनीतिक पार्टी तक साझा किया. अब इस पूरे मामले में कानूनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है, जहां बघेल परिवार सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े कर रहा है.
संजय शर्मा