सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की 8 हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने आठ हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की है. इन नियुक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में में हाईकोर्ट के जजों के तबादले भी किए गए हैं. जल्दी ही इन सिफारिशों की सूची सरकार को भेजी जाएगी

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST
  • आठ हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश
  • 27 जजों के तबादले को भी कॉलेजियम की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने आठ हाई कोर्ट्स में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की है. इन नियुक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में में हाईकोर्ट के जजों के तबादले भी किए गए हैं. जल्दी ही इन सिफारिशों की सूची सरकार को भेजी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, कलकत्ता, इलाहाबाद जैसे इन हाईकोर्ट में से कई में तो पहले से ही कार्यवाहक चीफ जस्टिस ही कार्यभार संभाल रहे थे और कुछ के चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट आ गए हैं. कुछ हाईकोर्ट से जजों का तबादला भी दूसरे हाइकोर्ट्स में किया गया है. सूत्रों के मुताबिक 27 जजों के तबादले को कॉलेजियम ने मंजूरी दी है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरैशी को राजस्थान हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने को मंजूरी दी गई है. जस्टिस अकील कुरेशी को सुप्रीम कोर्ट लाने पर कॉलेजियम में लंबे समय तक सहमति नहीं बन पाई थी. 

कहा जा रहा है कि इसी की वजह से सुप्रीम कोर्ट में डेढ़ साल से ज्यादा समय तक किसी जज की नियुक्ति की सिफारिश भी कॉलेजियम से नहीं जा सकी थी. अब जस्टिस कुरैशी को त्रिपुरा से राजस्थान भेजा जा रहा है. जबकि राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती को त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी दी जाएगी. कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक कोलेजियम के फैसले की सिफारिशी चिट्ठी आज शाम या कल सुबह तक विधि और न्याय मंत्रालय पहुंच जाएगी.

Advertisement

इसके अलावा, सूत्रों के मुताबिक कॉलेजियम की सिफारिश है कि जस्टिस राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस और जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया जाए. जस्टिस प्रशांत मिश्र को आंध्र प्रदेश, जस्टिस आरआर अवस्थी को कर्नाटक, जासूस एससी शर्मा को तेलंगाना, जस्टिस रंजीत वी मोर को मेघालय, जस्टिस आरवी मलिमथ को मध्य प्रदेश और जस्टिस अरविंद कुमार को गुजरात हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया जाए. 

सूत्रों के मुताबिक इन चीफ जस्टिसेज के अलावा कई चीफ जस्टिस को उनके वर्तमान हाईकोर्ट से ही दूसरे हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में तबादला किए जाने की भी सिफारिश की गई है. इस फेहरिस्त में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल हाईकोर्ट, त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरेशी को राजस्थान हाईकोर्ट, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती को त्रिपुरा हाई कोर्ट और मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विश्वनाथ सोमाद्देर को सिक्किम हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement