खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति पर CJI गवई की टिप्पणी से विवाद, वकीलों ने लिखा खुला पत्र

खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी आर गवई की टिप्पणी को लेकर विवाद गहराया है. वकील विनीत जिंदल और सत्यम सिंह राजपूत ने इसे आस्था पर चोट बताया और सीजेआई से बयान वापस लेने, स्पष्टीकरण जारी करने और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की मांग की.

Advertisement
वकील विनीत जिंदल ने सीजेआई को पत्र लिखते हुए बयान वापस लेने की मांग की है. (File Photo: ITG) वकील विनीत जिंदल ने सीजेआई को पत्र लिखते हुए बयान वापस लेने की मांग की है. (File Photo: ITG)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी आर गवई की टिप्पणियों पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. वकील विनीत जिंदल के बाद अब वकील सत्यम सिंह राजपूत ने भी खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति पर की गई जस्टिस गवई की टिप्पणियों का विरोध करते हुए चीफ जस्टिस गवई को खुला पत्र लिखा है.

Advertisement

वकील सत्यम सिंह ने सीजेआई से इन टिप्पणियों पर पुनर्विचार कर वापस लेने और 'सभी धार्मिक समुदायों का विश्वास बहाल करने' के लिए 'उचित स्पष्टीकरण' जारी करने की गुजारिश की है. 

उन्होंने लिखा है कि भगवान विष्णु के एक समर्पित फॉलोअर के रूप में मैं व्यक्तिगत रूप से इन टिप्पणियों से स्तब्ध हूं. लाखों हिंदुओं की भगवान विष्णु के प्रति आस्था और भक्ति केवल व्यक्तिगत विश्वास का विषय नहीं है, बल्कि उनके आध्यात्मिक अस्तित्व और सांस्कृतिक पहचान का आधार है.

'धर्म की गरिमा को बनाए रखेंगे...'

वहीं, विनीत जिंदल ने अपने पत्र में लिखा है, "मैंने सनातन धर्म का अनुयायी होने के नाते ये पत्र सीजेआई को लिखा है. उनसे भगवान विष्णु और सनातनी आस्था के विरुद्ध उनके आपत्तिजनक वक्तव्य को तुरंत वापस लेने की मांग की गई है. इस पत्र की एक प्रति माननीय भारत के राष्ट्रपति को भी भेजी गई है, जिससे यह विषय राष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान में लिया जाए. मेरी आशा है कि सर्वोच्च न्यायालय और माननीय राष्ट्रपति इस मामले को गंभीरता से लेंगे और भारत में प्रत्येक धर्म की गरिमा को बनाए रखेंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कलयुग के ब्रह्मा-विष्णु-महेश', रायबरेली में लगे अखिलेश और तेजस्वी संग राहुल गांधी के पोस्टर; जानिए कांग्रेस नेता के दौरे का पूरा प्लान

क्या है पूरा मामला?

खजुराहो के प्रसिद्ध जावरी मंदिर में स्थित भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति की मरम्मत और रखरखाव करने का आदेश देने की गुहार वाली अर्जी पर चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने यह कहते हुए सुनवाई से इंकार कर दिया कि यह विषय अदालत के अधिकार क्षेत्र में नहीं बल्कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन आता है. इसी दौरान सीजेआई गवई ने चुटकी लेने के अंदाज में टिप्पणी की कि अब तो आप स्वयं भगवान से ही प्रार्थना कीजिए. आप कहते हैं कि आप भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हैं, तो अब उन्हीं से प्रार्थना कीजिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement