MHA का नंबर को स्‍पूफ कर किया कॉल, जैकलीन से दोस्ती के लिए चंद्रशेखर ने अपनाए ये हथकंडे

जांच एजेंसी ने बताया, जैकलीन (Jacqueline Fernandez ) के मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल के पास एक सरकारी दफ्तर से फोन आया, और उनसे कहा गया कि जैकलीन को शेखर के संपर्क में रहना चाहिए, क्योंकि वे एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उनसे बात करना चाहते हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में सुकेश
  • सुकेश के मामले की ईडी भी कर रही जांच
  • ईडी का दावा- फरवरी से टच में थे सुकेश और जैकलीन

200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है. जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की. चार्जशीट के मुताबिक, चंद्रशेखर ने जैक‍लीन फर्नांडिस से दोस्ती करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस का नंबर तक स्पूफ किया था. इतना ही नहीं, उसने जैकलीन से कहा था कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के राजनीतिक परिवार से है. 

Advertisement

इस मामले में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस के दो बार बयान दर्ज किए. इसमें उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर ने खुद को 'शेखर रत्न वेला' के तौर पर बताया था. ईडी ने अपनी चार्जशीट में चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना और 6 अन्य को आरोपी बनाया है. 
 
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में कई बार जैकलीन से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन जैकलीन ने उसकी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. क्योंकि जैकलीन के पास ऐसे कई कॉल आए, वे इस बारे में निश्चित नहीं थी कि वह व्यक्ति कौन था?

गृह मंत्रालय से आया कॉल

एजेंसी ने बताया, उसके बाद जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल के पास एक सरकारी दफ्तर से फोन आया, और उनसे कहा गया कि जैकलीन को शेखर के संपर्क में रहना चाहिए, क्योंकि वे एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उनसे बात करना चाहते हैं. 
 
ईडी के मुताबिक, जैकलीन ने बाद में चंद्रशेखर से संपर्क किया. इस दौरान उसने खुद को अपने परिवार के साथ सन टीवी का मालिक बताया. उसने कहा कि वह जयललिता के राजनीतिक परिवार से है, वह चेन्नई है. 

चंद्रशेखर ने जैकलीन से कहा, वह उनका बड़ा फैन है. उन्हें साउथ में भी फिल्में करनी चाहिए. सन टीवी के पास कई प्रोजेक्ट भी हैं. एजेंसी के मुताबिक, जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट के पास गृह मंत्रालय से फोन आया और कहा गया कि वह शेखर के लगातार संपर्क में रहे. क्योंकि चंद्रशेखर सरकार में महत्वपूर्ण व्यक्ति है. 

Advertisement

ईडी के मुताबिक, जांच में पता चला कि सुकेश ने अमित शाह के दफ्तर का नंबर स्पूफ करके ये कॉल किया. यह बात जांच में सामने आई है. इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट से चंद्रशेखर का नंबर जैकलीन को दिया और दोनों में बात होने लगी. 

जैकलीन ने अगस्त और अक्टूबर में दर्ज अपने बयान के दौरान ईडी को बताया था कि उन्हें Gucci और Chanel के तीन डिजाइनर बैग, दो Gucci जिम वियर, लुईस वीटन के जूते, डायमंड इयरिंग जैसे कई गिफ्ट मिले. उन्होंने बताया था कि उन्हें मिनी कूपर कार भी गिफ्ट में मिली थी. इसे उन्होंने लौटा दिया था. एजेंसी को जांच में पता चला है कि जैकलीन फरवरी से 7 अगस्त तक लगातार चंद्रशेखर के संपर्क में रहीं . 


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement