जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) को केन्द्र शासित प्रदेश से राज्य बनाने के मुद्दे पर, गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में जवाब दिया है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद विवेक तनखा के सवाल पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब देखर कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा (Statehood) उचित समय पर दिया जाएगा.
केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के स्पेशल राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया था और इसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया था. आपको बता दें कि जून 2021 में भी शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी यही सवाल पूछा था. जिसके जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में कहा था कि हालात सामान्य होने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा.
इसके साथ ही विवेक तनखा ने सवाल किया था कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में चुनाव कब होंगे. इसपर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जवाब दिया कि प्रदेश में चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग का अधिकार है.
जम्मू कश्मीर पर एक और सवाल पूछा गया था. सीपीएम की राज्यसभा सांसद झरना दास वैद्य ने सवाल किया था कि क्या जम्मू-कश्मीर से बाहर के किसी व्यक्ति ने वहां कोई ज़मीन खरीदी है. इस सवाल के जवाब में सरकार का कहना है कि जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वहां कुल सात भूखंड केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के लोगों ने खरीदें हैं. ये सभी सात भूखंड जम्मू संभाग में स्थित हैं.
aajtak.in