'स्टार्ट-अप बहुत लोग लॉन्च करते हैं, राजनीति में तो ज्यादा ही...' स्टार्टअप महाकुंभ से PM का राहुल पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. वह 'स्टार्टअप महाकुंभ' में बोले रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि 'स्टार्ट-अप तो बहुत लोग लॉन्च करते हैं, और राजनीति में तो ज्यादा ही बार-बार लॉन्च करना पड़ता है."

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टार्टअप महाकुंभ' में इशारों-इशारों में नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'स्टार्ट-अप तो बहुत लोग लॉन्च करते हैं, और राजनीति में तो ज्यादा ही, बार-बार लॉन्च करना पड़ता है. आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं."

Advertisement

भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' में पीएम मोदी ने कहा, "भारत ने स्टार्टअप-20 के तहत दुनिया भर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को एक साथ लाने की कोशिश की है. उसी भारत मंडपम में स्टार्टअप को न केवल पहली बार दिल्ली जी20 घोषणापत्र में शामिल किया गया, बल्कि इसे विकास का प्राकृतिक इंजन भी माना जाता है."

यह भी पढ़ें: 'शक्ति' पर सियासत जारी, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

ऑटोग्राफ के लिए पीएम मोदी ने क्या किया?

'स्टार्टअप महाकुंभ' में पीएम मोदी ने आगे कहा, "एक समय था जब लोग मेरे ऑटोग्राफ, या मेरे साथ फोटो और सेल्फी मांगा करते थे. इसलिए, मैंने इसे हल करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली. यह समस्या...आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युवा इनोवेटर्स और वैश्विक निवेशकों के लिए कई रास्ते खोलता है. नेशनल क्वांटम मिशन, भारत एआई मिशन और सेमीकंडक्टर मिशन जैसी पहल युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलती है."

Advertisement

'हम 'सम्पन्न और वंचित' की बहस से ऊपर उठ गए'

पीएम मोदी ने कहा, "जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, विभिन्न देशों के नेता हमारे यूपीआई से आश्चर्यचकित थे. इससे भारत को ग्रामीण-शहरी संबंधों को जोड़ने में मदद मिली है." पीएम ने कहा कि भारत ने प्रौद्योगिकी के उपयोग को लोकतांत्रिक बना दिया है. हम 'सम्पन्न और वंचित' की बहस से ऊपर उठ गए हैं. हमारे 45% से अधिक स्टार्टअप महिलाओं द्वारा चलाए जाते हैं."

यह भी पढ़ें: एक और एक ग्यारह: 'मिशन साउथ' पर पीएम मोदी, केरल में किया भव्य रोडशो

'नए विचारों को मिलता है मंच'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "स्टार्टअप इंडिया' पहल ने नए विचारों के लिए एक मंच प्रदान किया, उन्हें फंडिंग स्रोतों से जोड़ा, और 'टिंकरिंग लैब्स' और 'इनक्यूबेटिंग लैब्स' शुरू की. सभी ऐसे प्रयासों से टियर 2 और टियर 3 शहरों के युवाओं को अपने विचारों को विकसित करने में मदद मिली.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement