RCB की जीत के जश्न के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, 11 की मौत, कई घायल

यह हादसा तब हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़

नागार्जुन / सगाय राज / अपूर्वा राय

  • बेंगलुरु,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया. कारण, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

Advertisement

यह हादसा तब हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यहां पढ़ें पल-पल की Live Updates:

- आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में चूक की आशंका जताई जा रही है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. अभी तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में भावुक फैन्स स्टेडियम में मौजूद थे और हमने सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक स्टाफ की तैनाती की थी. स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि RCB टीम के विधानसभा से रवाना होने के तुरंत बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी, जिससे हालात बिगड़ गए. पथराव के दौरान कुछ पत्थर विधानसभा परिसर के अंदर तक आए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. 

RCB ने पहली बार जीती IPL ट्रॉफी

बता दें कि आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स की टीम को 6 रनों से करारी शिकस्त देकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. IPL 2025 जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बुधवार को बेंगलुरु पहुंची, तो एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. 

टीम जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने विधान सौध (विधानसभा) की ओर निकली, तो सड़क के दोनों ओर खड़े फैंस टीम के लिए तालियां और नारे लगा रहे थे. RCB ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीता. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद, टीम की विक्ट्री परेड निकालने का आयोजन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement