सौरव गांगुली की पत्नी डोना पहुंचीं थाने, भद्दे कमेंट्स करने वालों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने अपनी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर की गई भद्दी टिप्पणियों ने न सिर्फ उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया, बल्कि उनकी गरिमा और प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने ठाकुरपुकुर थाने में शिकायत दी है (File Photo- X/DonaGanguly)) सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने ठाकुरपुकुर थाने में शिकायत दी है (File Photo- X/DonaGanguly))

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

कोलकाता की प्रसिद्ध ओडिशी डांसर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने सोशल मीडिया पर भद्दी टिप्पणी और बॉडी शेमिंग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने ठाकुरपुकुर थाने में शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनके हालिया परफॉर्मेंस के बाद एक फेसबुक पेज ने उन्हें लगातार टारगेट किया और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

Advertisement

डोना गांगुली ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले 45 वर्षों से पेशेवर रूप से ओडिशी डांस कर रही हैं और दुनिया भर में भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर की गई भद्दी टिप्पणियों ने न सिर्फ उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया, बल्कि उनकी गरिमा और प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है.

उन्होंने पुलिस को बताया कि यह पोस्ट न सिर्फ आपत्तिजनक थी, बल्कि जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से डाली गई थी.

शिकायत के अनुसार, संबंधित फेसबुक पेज ने उनकी कई तस्वीरें पोस्ट कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बॉडी शेमिंग करते हुए अपमानजनक टिप्पणियां कीं. डोना ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट और उस फेसबुक पेज से जुड़े एक मोबाइल नंबर की जानकारी भी पुलिस को सौंपी है.

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है. शुरुआती जांच में पोस्ट और मोबाइल नंबर के आधार पर उस शख्स की पहचान की कोशिश की जा रही है जिसने यह आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर बुलिंग और डिजिटल उत्पीड़न के मामलों को लेकर विभाग सतर्क है और किसी भी तरह की ऑनलाइन बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही आरोपी का पता लगाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement