आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गोदावरी नदी में नहाने के दौरान छह युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं. ये सभी युवक एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नदी में स्नान करने उतरे थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोनसीमा जिले के एसपी बी. कृष्णा राव ने बताया कि मृतकों की पहचान काकीनाडा, मण्डपेटा और आसपास के अन्य क्षेत्रों के निवासियों के रूप में हुई है. सभी युवक किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन समारोह समाप्त होने के बाद जब वो गोदावरी नदी में स्नान करने पहुंचे, तो यह हादसा हो गया.
एसपी ने बताया, 'छह लोगों की डूबकर मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो अन्य युवकों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), स्थानीय गोताखोरों और नौकाओं की मदद ली जा रही है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नदी में उतरने के लिए सुरक्षित स्थानों की पहचान की गई थी, जहां सीढ़ियों आदि की व्यवस्था थी, लेकिन कुछ लोग लापरवाहीवश असुरक्षित क्षेत्रों से नदी में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे इस प्रकार की घटनाएं घटती हैं.
aajtak.in