लंदन में तिरंगे के अपमान से भड़के सिख संगठन, दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सोमवार को सिख समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है और लंदन की घटना पर नाराजगी जताई है. हालांकि, मौके पर दिल्ली पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को वहां से हटा दिया है. हंगामे के बाद ब्रिटेन उच्चायोग के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे इस तरह की घटना को स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement
नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय ने हंगामा किया है. नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय ने हंगामा किया है.

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों द्वारा एक दिन पहले लंदन में भारतीय उच्चायोग में तिरंगा झंडे का अपमान किए जाने के विरोध में सोमवार को दिल्ली में जमकर हंगामा देखने को मिला. यहां चाणक्यपुरी में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के कई लोग जमा हुए और विरोध-प्रदर्शन किया. हाथों में तिरंगा और तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने 'भारत हमारा स्वाभिमान है' के नारे लगाए और कहा- वे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Advertisement

बता दें कि रविवार को कुछ कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से तिरंगा को उतारने की कोशिश की थी. इस घटना के बाद भारत सरकार ने दिल्ली में स्थित ब्रिटेन के राजनयिकों को तलब किया था. इसके साथ ही लंदन में भारतीय उच्चायोग की खिड़की तोड़ने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि हमने कट्टरपंथियों के हमले को नाकाम कर दिया गया था. उच्चायोग पर तिरंगा शान से लहरा रहा है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों के दो सदस्यों को मामूली चोटें आईं हैं.

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ब्रिटेन उच्चायोग से हटाया

इस घटना से भारतीय सिख समाज में नाराजगी बढ़ गई और सोमवार को दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के सामने सिखों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने लंदन की घटना पर आक्रोश जताया. हालांकि, यहां ब्रिटिश उच्चायोग के गेट पर पहले से दिल्ली पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद थी. दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश उच्चायोग इलाके को खाली कराया. सिख प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया गया. ब्रिटेन उच्चायोग के आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है. बताते हैं कि सिख प्रदर्शनकारी ब्रिटिश उच्चायोग के मुख्य द्वार तक पहुंच गए थे.

Advertisement

'उदासीनता स्वीकार नहीं करेगा भारत'

विदेश मंत्रालय ने सख्त लहजे में कहा- ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति यूके सरकार की उदासीनता भारत स्वीकार नहीं करेगा. शीर्ष ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा- ब्रिटेन सरकार ने यहां भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को गंभीरता से लिया है और तोड़फोड़ को अपमानजनक और पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है. बताते चलें कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच एक तथाकथित "रेफरेंडम 2020" आयोजित कर रहा है.

'भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों पर एक्शन हो'

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भारत विरोधी कृत्यों के खिलाफ और खालिस्तानी तत्वों का विरोध करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सिख कौम से अपील की है. उन्होंने खालिस्तानियों को संदेश दिया और कहा- सिख भारत से प्यार करते हैं. यहां शांति से रहें. ब्रिटेन को भी संदेश दिया और कहा- भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement