सिद्धू मूसेवाला मर्डर: CBI को केस ट्रांसफर करने के लिए SC में याचिका दाखिल

सुप्रीम कोर्ट में सिद्धू मूसेवाला केस को CBI को ट्रांसफर करने के लिए याचिका दाखिल की गई है.

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला

सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • पंजाब सरकार पर खड़े किए सवाल
  • अंतराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हैं तार

सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को सिद्धू मूसेवाला केस को CBI को ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की गई. पंजाब के भारतीय जनता पार्टी के नेता व पंजाब चुनाव में मानसा के सरदूलगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे जगजीत सिंह मिल्खा ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर सिद्धू मूसेवाला केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की.

जगजीत सिंह द्वारा दाखिल याचिका को सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी, नमित सक्सेना तथा शुभम जायसवाल द्वारा दाखिल किया गया है, जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि पंजाब में भय का माहौल है.

Advertisement

जिस पर भारत की शीर्ष अदालत को संज्ञान लेना चाहिए. याचिका में कहा गया है कि पंजाब में जनता के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है, आम आदमी की सुरक्षा खतरे में है.

पंजाब सरकार पर खड़े किए सवाल
जगजीत सिंह की जनहित याचिका में सिद्दू मूसेवाला की दर्दनाक हत्या पर पंजाब सरकार के खिलाफ सवाल खड़े हुए हैं. और ये बताया गया है कि एक दिन पहले मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई फिर उसको प्रचारित किया गया, जिसके तुरंत बाद ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई. जगजीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि पंजाब पुलिस से हटा कर जांच सीबीआई को सौंपी जाए.

अंतराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हैं तार
याचिका में कहा गया है कि इस पूरे मामले के तार अंतराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हैं, लिहाजा इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी जैसे की सीबीआई द्वारा करवाई जाए. पंजाब में ड्रग्स व गन कल्चर आम बात हो गई है.

Advertisement

ख़ालिस्तानी समर्थक पंजाब में बड़े पैमाने पर अपने पैर पसार रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए और पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement