ट्रैक्टर परेड हिंसा: शरद पवार ने साधा केंद्र पर निशाना, बताया- किसान क्यों हुये अपने आपे से बाहर

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड हिंसा को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बिल को सदन में बिना चर्चा किये हंगामे के बीच पारित किया गया. पहले से ही अंदेशा था कि इसका विरोध होगा.  

Advertisement
 राकांपा अध्यक्ष शरद पवार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार

कमलेश सुतार

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • 'ट्रैक्टर परेड हिंसा का नहीं किया जा सकता समर्थन'
  • कृषि काननू पर चल रही थी वर्ष 2003 से चर्चा 

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में जो कुछ हुआ, उसका समर्थन नहीं किया जा सकता, लेकिन उन कारणों को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता, जिनकी वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. शरद पवार ने कहा कि कृषि कानून को लेकर साल 2003 से चर्चा चल रही थी, लेकिन कभी भी इस पर सहमति नहीं बन सकी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि साल 2014 में केंद्र सरकार बदल गई पर इस कानून पर संसद में चर्चा होनी जरूरी थी. इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भी भेजना जरूरी था. अगर इसे कमेटी के पास भेज दिया जाता, तो शायद इतना विरोध न होता. इस कानून को सदन में बिना चर्चा किये हंगामे के बीच पारित कर दिया गया. शरद पवार ने कहा कि मुझे तभी अंदेशा हो गया था कि आगे चलकर इसका विरोध जरूर होगा. 

शरद पवार ने कहा कि कड़ाके की ठंड में पिछले 60 दिनों से हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे. किसान इतना संयम दिखा सकते हैं तो केंद्र की भी यह जिम्मेदारी है कि वो इस समस्या का हल ढूंढे, लेकिन कई राउंड चर्चा के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया. केंद्र और कानून व्यवस्था को संभालने वालों ने इस स्थिति को सही तरीके से नहीं संभाला. किसान अपने आपे से इसलिए बाहर हो गए कि परेड के लिए कई कड़ी शर्तें रखीं गई थीं. उन्होंने कहा कि माहाराष्ट्र में राज्य सरकार ने स्थिति को विवेकपूर्ण तरीके से संभाला. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को भी उसी संयम के साथ काम लेना चाहिये था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement