510 करोड़ रुपये के मुआवजे को लेकर SC पहुंचा बुजुर्ग, जानिए पूरा मामला

80 साल के एक बुजुर्ग ने 510 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

Advertisement
मुआवजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है मुआवजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है

कनु सारदा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • मुआवजे की मांग
  • कानून गलत बताया

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अधिग्रहित वक्फ संपत्ति का कानूनी उत्तराधिकारी होने का दावा करते हुए एक वरिष्ठ नागरिक ने 510 करोड़ रुपये की भूमि के मुआवजे के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि अलीम अख्तर 80 साल के कानूनी उत्तराधिकारी हैं, जिन्होंने 510 करोड़ रुपये के मुआवजे का दावा किया था. जिसे जिला मजिस्ट्रेट फतेहपुर ने अस्वीकार कर दिया था. इसे लेकर भी राहत की मांग की गई है.

Advertisement

इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती
याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए कहा गया कि कोर्ट ने भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास (एलएआरआर) अधिनियम, 2013 में उचित मुआवजे और पारदर्शिता के अधिकार के प्रावधानों के बावजूद मुआवजे से इनकार कर दिया. 

याचिका में कहा गया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यह निष्कर्ष निकालने में घोर गलती की कि याचिकाकर्ता 110 साल पहले की जमीन का मालिक था.

मुआवजे की मांग
याचिका में कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने संपत्ति के संबंध में मुआवजा नहीं देने में गलती की है. इसमें कहा गया कि राज्य को कानून के अनुसार मुआवजे की गणना करनी चाहिए इसे देना चाहिए. याचिका में कहा गया कि वास्तव में याचिकाकर्ता के पूर्वज मोहम्मद हसन उस संपत्ति के मालिक थे, जिसके संबंध में प्रमाणित किया गया था.

Advertisement

कानून गलत बताया
जिला मजिस्ट्रेट और बाद में भूमि अधिग्रहण कार्यालय को किए गए अभ्यावेदन के बावजूद मांगे गए मुआवजे को नहीं दिया गया. जबकि रिपोर्ट में संबंधित संपत्ति के राजस्व रिकॉर्ड में याचिकाकर्ता के पिता का उल्लेख मिला था. याचिका में यह भी तर्क दिया गया है कि मुआवजा न मिलना कानून के तहत गलत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement