India's Got Latent मामले में बढ़ीं समय रैना की मुश्किलें, दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है. दोनों पर दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें मामले में पक्षकार बनाने को कहा है और मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो क्लिप्स रिकॉर्ड पर लिए हैं.

Advertisement
कॉमेडियन समय रैना कॉमेडियन समय रैना

संजय शर्मा / सृष्टि ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में सोशल मीडिया पर दिव्यांग लोगों पर जोक्स बनाने के मामलों को लेकर यूट्यूबर्स समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि समाज में दिव्यांग लोगों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की जरूरत है.

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने दिव्यांगता और बीमारी पर चुटकुले बनाने के मामले में समय रैना को पक्षकार बनाने को कहा है. रणवीर इलाहाबादिया को भी इस मामले में पक्षकार बनाने के लिए कहा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'शो के फ्लो में सब हुआ, बाद में एहसास हुआ कि मैं गलत था...', लेटेंट विवाद पर पुलिस से बोले समय रैना

16 करोड़ के इंडेक्शन वाले मामले का बनाया था मजाक!

बेंच ने समय रैना की उस वीडियो क्लिप को रिकॉर्ड पर लिया, जिसमें एक अंधे और स्पाइनल मॉड्यूलर एट्रोफी से पीड़ित बच्चे का मजाक उड़ाया गया था. इस मामले से संबंधित क्लिप में, एक दो महीने के बच्चे को लगाए गए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन वाले मामले का भी जिक्र है, जिसका समय रैना ने मजाक बनाया था. 

सुप्रीम कोर्ट में भी ये इंजेक्शन लगवाने का इंतजाम करने के आदेश की अर्जी आई थी. बाद में क्राउड फंडिंग से रकम जुटाकर इंजेक्शन लगवाए गए थे. सरकार ने मानवीय आधार पर इंजेक्शन के अमेरिका से आयात पर लगने वाला 6 करोड़ रुपए आयात शुल्क माफ किया था.

Advertisement

एसएमई के मरीजों पर जोक्स बनाने का आरोप

CURE SMA फाउंडेशन ने इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील कोर्ट में दाखिल की है. अपील में समय रैना के दो वीडियो का जिक्र करते हुए कहा गया है कि उन्होंने एसएमई के मरीजों के इलाज का मजाक उड़ाया और दृ्ष्टिहीन और तिरछी नजर वाले लोगों का अपमान किया. याचिका में क्रिकेटरों द्वारा बनाए गए कुछ असंवेदनशील वीडियो का भी जिक्र है.

यह भी पढ़ें: India's Got Latent कॉन्ट्रोवर्सी के बीच समय रैना ने पोस्टपोन किया इंडिया टूर, बोले- सबको उनके पैसे...

सुप्रीम कोर्ट ने अपने सुझाव में कहा कि राहत देने के लिए एक विशेष रिट याचिका दायर की जा सकती है. कोर्ट ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और बेंच ने संबंधित वीडियो क्लिप कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement