'राम की सेना की तरह कपड़े उतारकर घूमें कांग्रेसी', सलमान खुर्शीद के बयान पर बोले बीजेपी नेता

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी. इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया. इस पर निशाना साधते हुए अब बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा है कि अगर राहुल गांधी राम के अवतार हैं तो राम के साथ उनकी सेना भी थी तो ये सेना (कांग्रेसी) क्यों नहीं कपड़े उतारती?

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने के कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर सियासी पार चढ़ने लगा है. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने भड़कते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी भगवान राम का अवतार हैं तो उन्हें कांग्रेसियों को यह बताना चाहिए कि वह ऐसा क्या खाते हैं कि उन्हें ठंड नहीं लगती.

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा कि अगर राहुल गांधी राम के अवतार हैं तो राम के साथ उनकी सेना भी थी तो ये सेना (कांग्रेसी) क्यों नहीं कपड़े उतारती? मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अपनी सेना को यह बताना चाहिए कि वह ऐसा क्या लेते हैं कि उन्हें ठंड नहीं लगती. क्यों इतना कपड़ा खराब करा रहे हैं इन कांग्रेसियों का? ये भी ऐसे भी घूमें जैसे राहुल गांधी घूम रहे हैं. सभी कांग्रेसियों का नंगा घूमना चाहिए, जैसे राम की सेना घूमती थी.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि वह ऐसा क्या लेते हैं कि उन्हें ठंड नहीं लगती. वह ऐसा कौन सा प्रसाद लेते हैं, उन्हें वह प्रसाद सभी को बांटना चाहिए.

बता दें क राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंची थी. इसके बाद सोमवार को राहुल ने अपने पिता राजीव गांधी की समाधि स्थल वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद वह इंदिरा गांधी के समाधि स्थल और बापू के समाधि स्थल राजघाट भी पहुंचे थे. इस दौरान कड़कती ठंड में राहुल ने सिर्फ एक सफेद टीशर्ट और पैंट पहन रखी थी.

Advertisement

इसके बाद सलमान खुर्शीद ने मुरादाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी, जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement