पूर्व कानून मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने 'सनराइज ओवर अयोध्या' नाम की किताब लिखी है. उनकी इस किताब पर सियासी बवाल मचा हुआ है. सलमान खुर्शीद का कहना है कि उन्होंने हिंदू धर्म का सम्मान किया है, जबकि बीजेपी समर्थक हिंदुत्व का दुरुपयोग कर रहे हैं.
सलमान खुर्शीद की इस किताब के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जताई जा रही है. उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और बोको हरम से की है. इस किताब के एक चैप्टर- 'सैफ़रन स्काई' यानी भगवा आसमान में सलमान खुर्शीद लिखते हैं कि- हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है.
मैंने हिंदू धर्म का सम्मान किया है
इसपर सलमान खुर्शीद अपनी सफाई देते आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर ये कहा कि उन्होंने कभी हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से नहीं की, बल्कि उनके कहने का मतलब ये था कि बीजेपी समर्थक धर्म का दुरुपयोग करते हैं और इसलिए उन्हीं की तरह हैं जो इस्लाम का दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो हिंदू धर्म की तारीफ़ कर रहा हूं. मुझे उनसे आपत्ति होनी चाहिए कि वो हिंदू धर्म का दुरुपयोग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी इस पर कहा था कि हिंदुत्व की इस्लामी जिहाद से तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है. इस पर सलमान खुर्शीद का कहना है कि उन्होंने दो साल की मेहनत से इस किताब को लिखा है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने में ज़रा भी वक्त नहीं लिया. वो किताब पढ़कर प्रतिक्रिया देते तो अच्छा होता.
क्या बोले थे राहुल गांधी?
वहीं, इस घमासान पर राहुल गांधी ने केवल हिंदुत्व और हिंदुत्व के बीच अंतर के बारे में बातें कहीं थीं. उन्होंने किताब पर कोई टिप्पणी नहीं की थी. राहुल ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है, क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम एक ही होता.आज के हिंदुस्तान में बीजेपी और आरएसएस ने नफरत फैलाई है जबकि कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है.
इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का अपमान नहीं किया. राहुल गांधी पर मुझे गर्व है कि उन्हें जो गलत दिखता है वे उस पर बोलते हैं, जबकि बाकी नेता इन बातों पर बोलने से बचते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने नेतृत्व पर गर्व है. उन्होंने यह भी कहा कि - मैं स्वागत करता हूं कि कम से कम भाजपा को एक मज़बूत व्यक्ति से लड़ने का मौक़ा मिला. वे हमेशा कमजोर लोगों पर हमला करते हैं. हम लोगों की इज़्ज़त करना जानते हैं, हम लोगों की सोच की इज़्ज़त करते हैं.
राम मंदिर पर आए फैसले का समर्थन किया
सलमान खुर्शीद ने यह भी कहा कि उन्होंने मस्जिद के विध्वंस के बाद ही किताब लिखने का मन बना लिया था और फैसला आने तक इसका इंतज़ार किया. जब राम मंदिर पर फैसला आया तो मैंने उसका समर्थन किया और किताब शुरू कर दी. किताब के बाहर आते ही इसपर विरोध और आलोचनाओं का दौर जारी है.
बता दें कि हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने पटियाला कोर्ट से किताब के प्रकाशन, प्रसार और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. हिंदू सेना का आरोप है कि किताब हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
सुप्रिया भारद्वाज