कर्नाटक के मंदिरों में होने वाली सलाम आरती का बदला जाएगा नाम, सरकार जल्द जारी करेगी नोटिफिकेशन

टीपू सुल्तान के आत्मसमर्पण के बाद कर्नाटक के मंदिरों में सलाम आरती नाम की प्रथा शुरू हुई थी. पिछले कई महीनों से इस नाम को बदलने की मांग की जा रही है. कहा जा रहा है कि सलाम फारसी शब्द है, इसलिए इसे हटाना चाहिए. अब सरकार जल्द ही इस नाम को बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.

Advertisement
सलाम को फारसी शब्द बताकर इसे हटाने की मांग की जा रही (फाइल फोटो) सलाम को फारसी शब्द बताकर इसे हटाने की मांग की जा रही (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

कर्नाटक सरकार के मंदिरों में होने वाली सलाम मंगलआरती का नाम बदलने पर विचार कर रही है. जानकारी के मुताबिक वह अब इसे देवतीगे आरती नाम दे सकती है. यह बदलाव कोल्लूर के मंदिर में देखने को मिलेगा. ऐसी किंवदंती है कि टीपू सुल्तान ने देवी के सामने अपने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिए था और उन्हें सलाम किया था. तभी से सलाम आरती की प्रथा शुरू हो गई. अब दक्षिणपंथियों ने नाम बदलने की मांग की है. सूचना है कि सरकार दो दिन में इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.

Advertisement

चेलुवनारायण स्वामी मंदिर प्रशासन ने भी की थी मांग

कर्नाटक के मुजराई विभाग को इस साल मई महीने में मंड्या जिले के प्रसिद्ध चेलुवनारायण स्वामी मंदिर प्रशासन ने एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें बताया गया था कि यहां हर शाम को होने वाले अनुष्ठान का देवतीगे सलाम है. प्रशासन ने इसका नाम बदलकर संध्या आरती रखने की मांग की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर प्रशासन ने प्रस्ताव में कहा कि सलाम फारसी शब्द है इसलिए मांड्या जिला धार्मिक परिषद ने जिला प्रशासन से इस शब्द को हटाकर उसकी जगह संध्या आरती रखा जाए. धार्मिक परिषद की मांग पर जिला प्रशासन ने उनका प्रस्ताव मुजराई विभाग भेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement