UP: चित्रकूट में आखिरी दिन मोहन भागवत ने की संतों से चर्चा, 7 दिन चली बैठक में क्या हुआ?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) चित्रकूट के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई अहम बैठकें कीं. प्रवास के आखिरी दिन भागवत ने चित्रकूट में संतों से मुलाकात की.

Advertisement
संतों के साथ राम मंदिर को लेकर भी हुई चर्चा संतों के साथ राम मंदिर को लेकर भी हुई चर्चा

कुमार अभिषेक

  • चित्रकूट,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • 6 जुलाई से चित्रकूट में थे भागवत
  • यूपी चुनाव को लेकर भी हुई चर्चा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) चित्रकूट के दौरे पर थे. मंगलवार को उनका चित्रकूट (Chitrakoot) में आखिरी दिन था. अपने प्रवास के आखिरी दिन भागवत ने संतों से मुलाकात की. भागवत ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि महाराज और तुलसीपीठ के युवराज आचार्य रामचंद्र दास उर्फ जय भैया से मुलाकात की.

मोहन भागवत ने नरेन्द्र गिरी महाराज से धर्मनगरी चित्रकूट में आरोग्य धाम में मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई. सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई. 

Advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) 6 जुलाई को चित्रकूट पहुंचे थे. यहां एक हफ्ते तक कई अहम बैठकें करने के बाद मंगलवार शाम को रवाना हो गए. 

ये भी पढ़ें-- ''ये नफरत हिंदुत्व की देन है..'', मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी हुई चर्चा!

सूत्रों के मुताबिक, चित्रकूट में चली बैठक में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control) पर भी चर्चा हुई. संघ के सभी पदाधिकारियों ने यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने पर सहमति जताई. जनसंख्या नियंत्रण कानून के अलावा कोरोना महामारी की तीसरी लहर, गौ हत्या के साथ-साथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर जनता की राय पर चर्चा हुई.

मोहन भागवत ने सभी प्रचारकों से पूछा कि यूपी की जनता का राम मंदिर पर प्रभाव क्या है? उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संघ बारीकी से ग्राउंड रिपोर्ट ले रहा है. पदाधिकारियों से सरकार की कमियों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही साथ कोरोना की दूसरी लहर से हुए नुकसान को दूर करने की कोशिश भी हो रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement