Republic Day Advisory: आज शाम से ही ट्रैफिक डायवर्जन, जानें कौन सी सड़कें रहेंगी बंद और मेट्रो को लेकर क्या है अपडेट

26 जनवरी को आप अगर परेड देखने जा रहे हैं तो मेट्रो में फ्री सवारी भी कर सकेंगे. वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. इसमें बताया गया है कि गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले की ओर बढ़ेगी. यहां पढ़ें गणतंत्र दिवस से जुड़ी जरूरी जानकारी.

Advertisement
Republic Day Parade (Representational Image) Republic Day Parade (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

कल पूरे देश में 26 जनवरी का जश्न मनाया जाएगा. देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाता है. इसी के साथ, अलग-अलग राज्य झांकी प्रदर्शित करते हैं. सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस परेड के टिकट खरीदने की व्यवस्था ऑनलाइन की गई थी. अगर आपने भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए टिकट बुक कराया है और आप जश्न का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो आपको बता दें आपको मेट्रो की सवारी फ्री करने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

मेट्रो में फ्री सवारी 
गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लोग और ई-टिकट लेकर समारोह देखने जाने वाले लोगों को दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी करने मिलेगी. कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकेंगे.

गणतंत्र दिवस पर नोएडा मेट्रो की सौगात
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने यात्रियों के लिए गणतंत्र दिवस से अगले 10 दिन तक के लिए एक तोहफा देने वाली है. एक्वा लाइन से यात्रा करने वाले यात्री 26 जनवरी से लेकर अगले 10 दिन तक मेट्रो स्मार्ट कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं. 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस भी मनाया जाता है. वहीं, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 4 साल पूरे करने वाला है. इस उपलक्ष्य में एनएमआरसी यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का मौका देगी. ये कार्ड एनएमआरसी एसबीआई के साथ मिलकर डिजाइन करेगी यानी 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आप मुफ्त में एक्वा लाइन के स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं.

Advertisement

ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें बताया गया है कि गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले की ओर बढ़ेगी. परेड कर्तव्य पथ, सुभाष चंद्र बोस गोलचक्कर, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी.

एडवाइजरी में कहा गया कि बुधवार यानी 25 जनवरी शाम छह बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक कर्तव्यपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी भी तरह के ट्रैफिक की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि सी-हेक्सागन-इंडिया गेट 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. जबकि सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी. रूट्स की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement