रांची: जमीन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में जमीन कारोबारी के घर से मिले एक करोड़ रुपये और 100 कारतूस

ईडी की टीम ने रांची स्थित जमीन कारोबारी के घर छापेमारी कर एक करोड़ रुपये और 100 कारतूस बरामद किए हैं. ईडी ने बताया कि 12 जून को ईडी ने एक और जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान कमलेश का नाम सामने आया था. उसी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

Advertisement
ED की टीम ने जमीन कारोबारी के घर से बरामद किए 100 करोड़ रुपये. ED की टीम ने जमीन कारोबारी के घर से बरामद किए 100 करोड़ रुपये.

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

जमीन घोटाले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का लगातार एक्शन जारी है. ईडी ने अब जमीन कारोबारी कमलेश के रांची स्थित कांके रोड पर चांदनी चौक स्थित एस्ट्रो ग्रीन फ्लैट से छापेमारी कर एक करोड़ रुपये और 100 कारतूस बरामद किए हैं.

दरअसल, 12 जून को ईडी ने एक और जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था. पूछताछ और इंटेरोगेशन के दौरान कारोबारी ने स्वीकार किया है कि उसने कमलेश के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कांके रोड पर कई जमीन यानी प्लॉट्स की खरीद फरोख्त की है. इसके बाद एजेंसी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं, एजेंसी का समन मिलने के बाद कमलेश फरार हो गया और पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुआ.

Advertisement

ईडी ने मामले में एक्शन लेते हुए उसके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन जांच एजेंसी के वहां पहुंचने से पहले जमीन कारोबारी घर को बंद कर मौके से फरार हो गया.

इसके बाद ईडी की टीम ने न्यूट्रल यानी स्वतंत्र विटनेस या गवाह के सामने आगे की कार्रवाई करते हुए घर में एंट्री की, जहां से टीम को 100 कारतूस और एक करोड़ रुपये बरामद हुए. साथ ही ईडी ने कुछ डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं, जिससे जांच में कई नई जानकारी सामने आ सकती हैं. वहीं, एजेंसी ने कारतूस की बरामदगी के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी थी.

बताया जाता है कि शेखर कुशवाह और कमलेश दोनों पॉवर ब्रोकर की तरह काम करते थे और आसपास के इलाके में दोनों का रसूख भी था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement