उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए राष्ट्रपति और PM मोदी, राज्यसभा के निलंबित सांसद भी पहुंचे

राज्यसभा के सभी निलंबित सांसद भी सदन के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के आवास पर उनकी पोती नहारिका की शादी के रिसेप्शन में शरीक हुए. बता दें कि सांसदों के निलंबन को लेकर लगातार सदन में हंगामा चल रहा है. 

Advertisement
दिल्ली में उपराष्ट्रपति की पोती के रिसेप्शन समारोह में PM मोदी. दिल्ली में उपराष्ट्रपति की पोती के रिसेप्शन समारोह में PM मोदी.

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST
  • उपराष्ट्रपति के आवास पर समारोह
  • जस्टिस एनवी रमणा ने भी की शिरकत
  • CM अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे

नई दिल्ली में सोमवार शाम उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की पोती की शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा समेत तमाम गणमान्य नागरिक और राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की. खास बात यह रही कि राज्यसभा के सभी निलंबित सांसद भी सदन के सभापति के आवास पर उनकी पोती की शादी के रिसेप्शन में शरीक हुए. 

Advertisement

उप-राष्ट्रपति निवास में रिसेप्शन की मेजबानी वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने की. दंपती की पोती निहारिका की शादी हाल ही में रवितेजा के संग हुई थी. निहारिका, उपराष्ट्रपति नायडू के बेटे हर्षवर्धन मुप्पावरापु और बहू दीपा वेंकट की बेटी हैं. 

उप-राष्ट्रपति निवास में इस वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया.

रिसेप्शन में शामिल होने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई अन्य केंद्रीय मंत्री, सांसद, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल थे. समारोह में शामिल गणमान्य नागरिकों ने नवविवाहित निहारिका और रवितेजा को अपना आशीर्वाद दिया और शुभकामनाओं से नवाजा.  

नवविवाहित निहारिका और रिवतेजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद लेते हुए.

जानकारी के लिए बता दें कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले एम वेंकैया नायडू भारत के 13वें वर्तमान उपराष्ट्रपति बने. वह राज्यसभा के मौजूदा चेयरमैन भी हैं. इससे पहले, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी वेंकैया नायडू कैबिनेट मंत्री थे और शहरी विकास मंत्रालय संभालते थे. साल 2002-2004 तक वेंकैया नायडू भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रहे हैं. 

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रिसेप्शन में शिरकत की.

ये सांसद हैं निलंबित
एलामरम करीम (सीपीएम), छाया वर्मा (कांग्रेस), रिपुन बोरा (कांग्रेस), बिनय विश्वम (सीपीआई), राजामणि पटेल (कांग्रेस),डोला सेन (टीएमसी), शांता छेत्री (टीएमसी),  सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस),  प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना), अनिल देसाई (शिवसेना), अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस) को शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया है.  

क्यों हुए थे निलंबित?
11 अगस्त को राज्यसभा में बीमा बिल पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. आलम ये हो गया था कि मामले को शांत कराने के लिए मार्शलों को बुलाना पड़ गया था. इसे लेकर शीतकालीन सत्र में 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. यानी ये सभी 12 सांसद सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. इस मुद्दे को लेकर लगातार सदन में हंगामा चल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement