'मोदी राज में 75% कम हुआ नॉर्थईस्ट का उग्रवाद और नक्सलवाद...', राज्यसभा में अमित शाह ने गिनाए आंकड़े

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- कांग्रेस पार्टी की उदार नीतियों और तुष्टिकरण के दृष्टिकोण ने देश में आतंकवाद को पनपने और फलने-फूलने का मौका दिया. सौभाग्य से, अब हमारे पास ऐसा नेतृत्व है जो केवल दस्तावेजों पर निर्भर रहने के बजाय, निर्णायक कार्रवाई करके ब्रह्मोस मिसाइल तैनात कर रहा है.

Advertisement
राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

संसद के मॉनसून सत्र का बुधवार को आठवां दिन रहा. राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दूसरे दिन भी चर्चा हुई. सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी का जिक्र किया और सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा.

नक्सलवाद पर क्या बोले अमित शाह?
इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी शासन के दौरान उत्तर पूर्व में नक्सलवाद और उग्रवाद 75 फीसदी कम हुआ. उन्होंने आतंकवाद को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस पार्टी की उदार नीतियों और तुष्टिकरण के दृष्टिकोण ने देश में आतंकवाद को पनपने और फलने-फूलने का मौका दिया. सौभाग्य से, अब हमारे पास ऐसा नेतृत्व है जो केवल दस्तावेजों पर निर्भर रहने के बजाय, निर्णायक कार्रवाई करके ब्रह्मोस मिसाइल तैनात कर रहा है.

Advertisement

कश्मीर में बढ़ी है वोटिंग
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि बीजेपी सरकार आने के बाद कश्मीर में वोटिंग भी बढ़ रही है. कश्मीर में विकास कार्य किए गए. भारत के संविधान का झंडा कश्मीर में फहराया. अब जिला पंचायत में 93 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होती है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोकतंत्र लौट रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकी मारे जाते थे तो घाटी में इसका विरोध होता था. आज मोदी जी के नेतृत्व के स्थानीय लोगों स्वीकार किया है. आज आतंकी मारे जाते हैं तो उसका कोई विरोध नहीं होता. 

मोदी सरकार आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध
शाह ने आतंकी संगठनों पर बैन लगाने के फैसले, जांच एजेंसियों की ताकत और बढ़ाने लेने जैसे फैसलों सदन में बताए. उन्होंने कहा- राहुल गांधी ने 2011 के हमले पर कहा था कि सभी आतंकी हमले नहीं रोके जा सकते, नेहरू ने कहा था आतंकी घुसपैठ नहीं रोकी जा सकती. शाह ने कहा- मैं जिम्मेदारी से कहता हूं कि घुसपैठ और आतंकवादी घटनाओं को मोदी सरकार रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.

घर में घुसकर उड़ा रहे परखच्चे
शाह ने देश के कई शहरों में हुए बम धमाकों की लिस्ट गिनाते हुए कहा- कांग्रेस की सरकार में जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली में हुए बम धमाकों में सैकड़ों लोग मारे गए. एक भी साल ऐसा नहीं रहा जब आतंकियों ने बम धमाके नहीं किए हों. 2014 तक कांग्रेस ने क्या किया? अब क्यों सवाल खड़े कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में 609 लोग बम धमाकों में मारे गए. मोदी के राज में जम्मू-कश्मीर छोड़कर पूरे देश में कहीं भी बम धमाके नहीं हुए. घर में घुसकर परखच्चे उड़ाने का काम हमारी सरकार कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement