जोजरी नदी प्रदूषण पर राजस्थान सरकार को SC की कड़ी फटकार, 21 नवंबर को निर्देश जारी करेगा कोर्ट

राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में जोधपुर संभाग की सहायक जोजरी नदी में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. कपड़ा और टाइल्स उद्योगों का खतरनाक औद्योगिक कचरा बिना शोधन के नदी में डाले जाने से आसपास के गांव, जंगल, खेत और हिरण अभ्यारण्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं.

Advertisement
टाइल्स और कपड़ा उद्योगों से निकलने वाले कचरे को बिना ट्रीट किए राजस्थान की जोजरी नदी में डाला जा रहा. (File Photo: PTI) टाइल्स और कपड़ा उद्योगों से निकलने वाले कचरे को बिना ट्रीट किए राजस्थान की जोजरी नदी में डाला जा रहा. (File Photo: PTI)

संजय शर्मा

  • जयपुर,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में जोधपुर संभाग में बहने वाली लूणी नदी की मुख्य सहायक जोजरी नदी में बढ़ते प्रदूषण के प्रति लापरवाह रवैया रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को फटकार लगाई है. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने राजस्थान सरकार को फटकारते हुए कहा कि हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लेकिन सरकार ने उदासीन और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी से लापरवाह जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.

Advertisement

21 नवंबर को फैसला सुनाएगा कोर्ट

कोर्ट अब 21 नवंबर को निर्देश पारित करेगा. सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है. राजस्थान के नागौर जिले में पूंडलू गांव के पास की पहाड़ियों से निकलने वाली यह नदी जोधपुर जिले में खेजड़ला खुर्द के पास लूणी नदी में मिल जाती है.

नदी में मिल रहा औद्योगिक कचरा

नदी के किनारे बड़ी संख्या में कपड़ा उद्योग और टाइल्स निर्माण उद्योग की फैक्ट्रियां हैं. इनसे निकलने वाला खतरनाक औद्योगिक कचरा बिना संशोधित किए नदी में डाला जा रहा है. इसका असर सैकड़ों गांवों, जंगलों और खेतों पर पड़ रहा है. हिरणों के अभ्यारण्यों में हिरण मारे जा रहे हैं. लोगों का जीना मुहाल है. खेत जहरीले हो रहे हैं. 

कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक राज्य और केंद्र सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. अंततः सुप्रीम कोर्ट को ही स्वत: संज्ञान लेकर बड़ा दखल देना पड़ा. जहरीले हो चुके जोजरी नदी के पानी ने पर्यावरण पर विनाशकारी प्रभाव डाला है. इसने कृषि योग्य भूमि को बंजर बना दिया है. स्थानीय लोगों को इसके चलते कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement