इस राज्य में अब दोपहिया वाहन खरीदने पर मुफ्त में मिलेगा हेलमेट, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

राजस्थान में सड़क हादसों में लोगों के मरने की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने तय किया है कि अब राज्य में मोटरसाइकिल और स्कूटर ख़रीदने वाले लोगों को मुफ्त में हेलमेट दिए जाएंगे.

Advertisement
राजस्थान में दो पहिया वाहन की खरीद पर मिलेगा मुफ्त हेलमेट राजस्थान में दो पहिया वाहन की खरीद पर मिलेगा मुफ्त हेलमेट

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • राजस्थान में अब मुफ्ता मिलेगा ISI मार्क का हेलमेट
  • सड़क हादसों को रोकने के लिए लिया गया फैसला

सड़क हादसों को रोकने के लिए राजस्थान सरकार बड़ा कदम उठाने जा रहा है. राज्य में सड़क हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या में गिरावट करने के लिए राजस्थान सरकार ने तय किया है कि अब राज्य में मोटरसाइकिल और स्कूटर ख़रीदने वाले लोगों को मुफ्त में हेलमेट दिए जाएंगे.

इस प्रस्ताव को राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंजूरी दे दी है. जयपुर में दोपहिया वाहन खरीदने वालों को डीलर्स के यहां ही मुफ्त में हेलमेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दुर्घटनाओं में और सड़क हादसों में घायलों और मौत का आंकड़ा कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

बहुत सारे लोग पैसे की कमी की वजह से साधारण हेलमेट खरीद लेते हैं जो हादसे के समय काम नहीं आता है. सरकार इन लोगों को ISI मार्क वाले मज़बूत हेलमेट उपलब्ध  कराएगी. दरअसल, राजस्थान सरकार ने पिछले साल भी मार्च में इस तरह के प्रस्ताव तैयार किए थे. मगर कोरोना की वजह से ये ठंडे बस्ते में चला गया था. हालांकि, अब इसे लागू किया जा रहा है.

वहीं, बात करें राजस्थान में सड़क हादसों की तो हाल ही में जालौर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे जालौर के सांचोर में नेशनल हाईवे 68 पर हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement