राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत को झटका, मानहानि मामले में कोर्ट से राहत नहीं

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मानहानि मामले में उन्हें झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दाखिल मानहानि मामले में गहलोत ने ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी समन को चुनौती दी थी.

Advertisement
अशोक गहलोत अशोक गहलोत

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मानहानि मामले में एक बार फिर झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मानहानि मामले में उन्हें झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दाखिल मानहानि मामले में गहलोत ने ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी समन को चुनौती दी थी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसी साल मार्च में राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है. संजीवनी सोसायटी मामले में गहलोत ने कथित तौर पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ आरोप लगाया था. जबकि शेखावत ने कहा था कि संजीवनी मामले की जांच शुरू की गई थी. लेकिन उनके नाम का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया था. 

उन्होंने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मानहानि के लिए गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग अदालत से की थी. अब मूल मानहानि मामले पर 25 और 26 सितंबर को आगे की सुनवाई जारी रहेगी. इस मामले मे अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का समन हो चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement