तूफान की दस्तक के बीच दक्षिणी रेलवे ने कैंसिल कीं 118 ट्रेनें, तमिलनाडु समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान 04 दिसंबर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. चक्रवात के अलर्ट के बीच दक्षिणी रेलवे ने 118 ट्रेनें कैंसिल की हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट्स.

Advertisement
IMD Cyclone Alert (Pic Credit:PTI) IMD Cyclone Alert (Pic Credit:PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

दक्षिण भारत के दो राज्यों पर चक्रवात मिचौंग का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात 'Michaung' के मजबूत होने की बात कहते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो साइक्लोन मिचौंग चेन्नई को छोड़ते हुए मंगलवार को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल करेगा. इस वक्त हवा की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा रह सकती है. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चक्रवात के अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद, यह 4 दिसंबर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. 

118 ट्रेनें कैंसिल
चक्रवात के अलर्ट के बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही, पुडुचेरी सरकार ने पुडुचेरी, कराईकल और यानम क्षेत्रों के कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं,  अन्य राज्य सरकारों ने अपनी प्रतिक्रिया टीमों को स्टैंडबाय पर रखा है. साथ ही,  दक्षिणी रेलवे ने 3-6 दिसंबर के बीच तमिलनाडु में 118 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें राज्य के अंदर की लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं.

Advertisement

मछुआरों को तटों से दूर रहने की सलाह
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज यानी 3 और 4 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश में 6 दिसंबर तक भारी बारिश जारी रहेगी. ओडिशा में भी 6 दिसंबर तक भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. भारी बारिश की आशंका के बीच, मौसम विभाग ने मछुआरों को 4 दिसंबर तक बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों से 4 दिसंबर तक, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश तट से 5 दिसंबर तक और दक्षिण ओडिशा से दूर रहने की सलाह दी है. 

इन राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थान पर भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. साथ ही, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और पूर्वी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement