महाराष्ट्र में कसारा और इगतपुरी के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल यातायात प्रभावित नहीं

मुंबई डिवीजन में डाउन मेन लाइन पर कसारा से टीजीआर-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच 18.31 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी- जेएनपीटी/डीएलआईबी कंटेनर ट्रेन के 2 वैगन पटरी से उतर गए. इसकी वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

Advertisement
कसारा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे (फाइल फोटो) कसारा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में एक रेल हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. घटना रविवार शाम 6 बजकर 31 मिनट की है. इस रेल हादसे से सिर्फ कसारा-इगतपुरी सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. इसके अलावा अन्य किसी लाइन पर रेल संचालन प्रभावित नहीं हुआ है. मध्य रेलवे CPRO ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

शाम साढ़े छह बजे हुआ हादसा
मुंबई डिवीजन में डाउन मेन लाइन पर कसारा से टीजीआर-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच 18.31 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी- जेएनपीटी/डीएलआईबी कंटेनर ट्रेन के 2 वैगन पटरी से उतर गए. इसकी वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, हालांकि उपनगरीय लोकल ट्रेन के यातायात प्रभावित नहीं है.

इसके साथ ही इगतपुरी से कसारा यूपी खंड पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा है. इस पर भी ट्रेनों का संचालन जारी है. कल्याण स्टेशन रोड एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन और इगतपुरी स्टेशन रेल एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) को दुर्घटना स्थल पर ले जाए जाने का आदेश दिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement