'गुजरात मॉडल...', गांधीनगर की पेथापुर बस्ती का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात के गांधीनगर की एक बस्ती का वीडियो शेयर कर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने गुजरात मॉडल को लेकर भी तंज किया है.

Advertisement
राहुल गांधी ने एक्स पर शेयर किया गांधीनगर की वीडियो (Photo: PTI) राहुल गांधी ने एक्स पर शेयर किया गांधीनगर की वीडियो (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गांधीनगर की पेथापुर बस्ती में तोड़फोड़ का वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीजेपी को आम जनता का विरोधी बताया है और वोट चोरी का मुद्दा भी उठाया है.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा है कि बीजेपी को साफ पता है कि वह असली जनादेश के जरिये सरकार नहीं बना सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी (बीजेपी की) सरकार चोरी से और संस्थाओं पर कब्जा कर बनती है. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि इसीलिए वो गरीबों के अधिकार छीन लेते हैं, और देश की संपत्ति अपने कुछ अरबपति मित्रों को सौंप देते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि भारत का लोकतंत्र जनता के अधिकारों के लिए है, और उनके लिए ही चलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और उसके मित्रों की देश से चोरी हम चलने नहीं देंगे. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में तंज करते हुए कहा है कि गुजरात मॉडल स्पष्ट है- दलितों, पिछड़े वर्ग के लोगों और गरीबों के लिए बुल्डोज़र, जबकि अडानी के लिए हजारों एकड़ ज़मीन मुफ्त में या मात्र 1 रुपये में.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'PM मोदी छवि चमकाने में व्यस्त, बेरोजगारी और वोट चोरी देश का सबसे बड़ा संकट...', राहुल गांधी का निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने पेथापुर ध्वस्तीकरण को लेकर भी बीजेपी पर वार किया. उन्होंने यह भी कहा कि गांधीनगर, गुजरात के पेथापुर बस्ती में चार सौ से अधिक परिवारों के घर 'अवैध' बता कर उजाड़ दिए गए. राहुल गांधी ने आगे यह भी जोड़ा कि जिन परिवारों के घर उजाड़े गए, उनके पास बिजली के बिल, टैक्स रसीदें, राशन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र और अन्य रिकॉर्ड उपलब्ध थे.

यह भी पढ़ें: 'सरकारी ठेकों में SC-ST और अति पिछड़ों को 50% आरक्षण...', पटना में राहुल गांधी का ऐलान

उन्होंने गुजरात के साथ ही बीजेपी की सरकार वाले केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में भी तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार सामने आने की बात कही और दावा किया कि गांधीनगर में लोगों के पास कोर्ट का स्टे ऑर्डर भी था. गौरतलब है कि गांधीनगर जिला प्रशासन ने साबरमती किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, जिसमें पेथापुर बस्ती भी शामिल थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement