10 सितंबर को नीदरलैंड की एक यूनिवर्सिटी के गेस्ट लेक्चर में शामिल होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 सितंबर को नीदरलैंड में एक यूनिवर्सिटी के गेस्ट लेक्चर में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सुरक्षा, इंजीनियरिंग और ई-प्राइवेसी ग्रुप, यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रोनिंगन और लीडेन यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर इंटरनेशनल रिलेशंस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है.

Advertisement
 राहुल गांधी राहुल गांधी

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 सितंबर को नीदरलैंड में एक यूनिवर्सिटी के गेस्ट लेक्चर में शामिल होंगे. उनके साथ ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी मौजूद रहेंगे. 10 सितंबर को 11 बजे से दोपहर 1 बजे में राहुल गांधी और सैम पित्रोदा का संबोधन होगा. इस सत्र का नाम 'इंडिया इन वर्ल्ड' रखा गया है. इस कार्यक्रम के बाद क्लोजिंग रिमार्क ग्रोनिंगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जीन मिफसूद बोनीसी देंगे. बता दें कि राहुल गांधी जिस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट हैं उसका संचालन लीडेन यूनिवर्सिटी के डॉ. विनीत ठाकुर हैं. 

Advertisement

यह कार्यक्रम सुरक्षा, इंजीनियरिंग और ई-प्राइवेसी ग्रुप, यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रोनिंगन और लीडेन यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर इंटरनेशनल रिलेशंस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है. सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में, भारत दुनिया के बारे में क्या दृष्टिकोण सामने लाता है, इस विषय पर राहुल गांधी से चर्चा होनी है.

यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि भारत के प्रमुख राजनीतिक नेताओं में से एक राहुल गांधी और भारत की कम्युनिकेशन क्रांति के पीछे मुख्य व्यक्ति रहे सैम पित्रोदा के साथ इस बातचीत में, हम उन विभिन्न तरीकों पर चर्चा करेंगे जिनमें भारत 21वीं सदी की विश्व व्यवस्था के केंद्र में है. 

इस विषयों पर चर्चा करेंगे राहुल

साथ ही उनसे भारत जोड़ो यात्रा के मुद्दे पर भी बातचीत होनी है. इस सत्र में राहुल से कुछ इन बिंदुओं पर सवाल किए जाएंगे. जैसे... 

Advertisement
  • जमीनी स्तर से राजनीति में शामिल होने में क्या जोखिम शामिल हैं? 

  • तकनीकी क्रांतियां किस प्रकार उभरती विश्व व्यवस्था को आकार देती हैं? 

  • एक आधुनिक राजनेता राजनीति संचालन के तकनीकी तरीकों से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से कैसे निपटता है?

ऐसे समय में हो रहा है राहुल का विदेश दौरा

बता दें कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा ऐसे समय में होगी जब दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. वर्तमान में भारत के पास G20 की अध्यक्षता है. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के पांच दिवसीय दौरे के लिए 7 सितंबर को रवाना होने की संभावना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement