'चिंता ना करें, सबकुछ...' राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों का बढ़ाया हौसला

राहुल गांधी जम्मू हवाईअड्डे पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से पुंछ पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने यहां स्कूली बच्चों से भी बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया.

Advertisement
राहुल गांधी ने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों से पुंछ में की मुलाकात. (PTI Photo) राहुल गांधी ने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों से पुंछ में की मुलाकात. (PTI Photo)

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले पहुंचे. उन्होंने यहां इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से मुलाकात की. एक कांग्रेस नेता ने बताया कि शनिवार सुबह राहुल गांधी जम्मू हवाईअड्डे पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से पुंछ पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने यहां स्कूली बच्चों से भी बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया. उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा भी मौजूद थे. 

Advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और सीमा पार से पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'अब, आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा. इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं.' जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर कहा, 'सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ में हुआ है. राहुल गांधी ने गोलाबारी से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की और उनके घरों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, चाईबासा कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट, 26 जून को होना होगा पेश

Advertisement

#WATCH | J&K | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits a school in Poonch and interacts with the students affected by Pakistan's cross-border shelling.

He says "Now, you have seen danger and a little bit of a frightening situation, but don't worry, everything will come… pic.twitter.com/Brax5BWDVt

— ANI (@ANI) May 24, 2025

 

वह उन बड़े संस्थानों में भी गए जिन्हें गोलाबारी में नुकसान पहुंचा है. राहुल गांधी उस गुरुद्वारा और मंदिर में भी जाएंगे ​जिनको पाकिस्तानी गोलाबारी में नुकसान पहुंचा है. जिन बच्चों की गोलीबारी में मौत हुई है, राहुल गांधी उनके घर भी जाएंगे.' पहलगाम नरसंहार के जवाब में 7 मई को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए जाने के बाद सीमा पार से पुंछ सेक्टर में आर्टिलरी शेलिंग और मोर्टार से गोलाबारी बढ़ गई थी.

यह भी पढ़ें: 'अतीत में मत जाइए, 2004 से 2014 के बीच की 2500 घटनाएं गिना सकता हूं...', राहुल गांधी पर हरिवंश का पलटवार

जम्मू-कश्मीर में 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, मिसाइलों और ड्रोन हमलों में 28 लोग मारे गए, जिनमें से 13 अकेले पुंछ जिले में मारे गए, तथा 70 से अधिक घायल हुए. हजारों लोगों को नियंत्रण रेखा (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर के निकट के क्षेत्रों से पलायन करके सरकारी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी. चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव समाप्त करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो चुकी है...' राहुल गांधी का विदेश मंत्री जयशंकर पर बड़ा हमला, पूछे 3 सवाल

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद यह लोकसभा में विपक्ष के नेता की केंद्र शासित प्रदेश की दूसरी यात्रा है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. राहुल गांधी 25 अप्रैल को श्रीनगर गए थे और आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिले थे. उन्होंने उस समय जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कई अन्य लोगों से भी मुलाकात की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement