कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की विदेश नीति को ‘विफल’ करार देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर तीखा हमला बोला. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जयशंकर के एक विदेशी पत्रकार को दिए गए साक्षात्कार के कुछ अंश वाला वह वीडियो फिर से पोस्ट किया, जिसे कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था.
उन्होंने विदेश मंत्री से 3 सवाल करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘क्या जेजे (जयशंकर) बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा समर्थन क्यों नहीं किया? और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने के लिए किसने कहा?’
कांग्रेस ने जयशंकर का वीडियो किया पोस्ट
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है. कांग्रेस ने जयशंकर के इस साक्षात्कार के कुछ अंश का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘इनकी जुबान क्यों लड़खड़ा रही है?’ इस साक्षात्कार में जयशंकर से अमेरिकी ‘मध्यस्थता’ संबंधी डोनाल्ड ट्रंप के दावे समेत कई विषयों पर सवाल किए गए थे.
यह भी पढ़ें: 'आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए भारत तारीफ तो डिजर्व करता है, अगर फिर PAK ने...', जयशंकर का दुनिया को मैसेज
इस साक्षात्कार में जयशंकर ने पहलगाम हमले और भारत-पाक तनाव पर सवालों के जवाब दिए थे. गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो चुकी है. गुरुवार को भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोककर और ट्रम्प के दबाव में आकर भारत के हितों की बलि दी.
जयशंकर को बताया जयचंद
दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को 'जयचंद जयशंकर' कहना शुरू कर दिया है. यह नाम 'पृथ्वीराज रासो' की ऐतिहासिक कथा से लिया गया है, जिसमें राजा जयचंद को देशद्रोही बताया गया है. कांग्रेस नेता जयशंकर को हटाने की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस ने सरकार से सवाल पूछा है कि ऑपरेशन सिंदूर को उस समय क्यों रोका गया जब भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर रही थी. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए. इसके बाद 8, 9 और 10 मई को पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उसकी हर कोशिश नाकाम कर दी.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जयशंकर ने ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान को आगाह किया था. भाजपा ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को 'आधुनिक मीर जाफर' बताया, तो कांग्रेस ने जयशंकर को 'न्यू एज जयचंद' करार दे दिया. दोनों दलों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर देशद्रोह के आरोप लगाते हुए मीम्स भी साझा किए.
aajtak.in