कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, लेकिन पैसा कुछ हाथों में ही जा रहा है और बेरोजगारी की चुनौती जारी है. राहुल गांधी ने X (पहले ट्विटर) पर छात्रों के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि सभी छात्रों को मेरी सलाह है कि सच्ची शक्ति दूसरे लोगों के साथ जुड़ने से, दूसरों को गहराई से सुनने से और खुद के प्रति दयालु होने से आती है. हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में उनसे पिछले 10 वर्षों में भारत की आर्थिक वृद्धि के बारे में पूछा गया था.
विकास के आंकड़े के बगल में बेरोजगारी का भी आंकड़ा
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब आप आर्थिक विकास की बात करते हैं तो आपको यह सवाल पूछना होगा कि आर्थिक विकास किसके हित में है. उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि उस विकास की प्रकृति क्या है और उससे किसे लाभ हो रहा है. भारत में विकास के आंकड़े के ठीक बगल में भारत में बेरोजगारी का भी आंकड़ा है. ऐसा लग रहा है कि भारत बढ़ रहा है, लेकिन जिस तरह से यह बढ़ रहा है वह है, बड़े पैमाने पर धन को बहुत कम लोगों तक केंद्रित कर रहा है.
राहुल बोले- ये है देश की असली चुनौती
राहुल ने कहा कि हम ऋण मॉडल पर काम कर रहे हैं और अब हम उत्पादन नहीं कर रहे हैं. हमारे पास दो या तीन व्यवसाय हैं जो लगभग संपूर्ण व्यवसाय हैं. उन्होंने कहा कि भारत में असली चुनौती ये है कि हम ऐसी उत्पादन अर्थव्यवस्था कैसे स्थापित करें, जो बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देने में सक्षम हो.
मुझ पर 24/7 नजर रखी जाती हैः राहुल
राहुल ने कहा कि मेरे ट्विटर पर निगरानी की जा रही है. मेरे सोशल मीडिया को नियंत्रित किया जा रहा है. मुझ पर 24/7 नजर रखी जाती है. मेरे यूट्यूब पर निगरानी रखी जाती है. और मैं अकेला नहीं हूं, पूरा विपक्ष इस वक्त निगरानी में है. मुझे नहीं लगता कि भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकतंत्र चल रहा है. कांग्रेस नेता ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह भारत को राज्यों के संघ के रूप में नहीं, बल्कि एक विचारधारा, एक धर्म, एक भाषा वाले राष्ट्र के रूप में मानती है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि अगर आप भारत में बातचीत बंद कर देते हैं, तो बातचीत टूट जाती है, भारत खुद ही टूट जाता है. आप देख सकते हैं कि मणिपुर जल रहा है, जम्मू-कश्मीर जल रहा है. तमिलनाडु में समस्या है.
aajtak.in