Airbnb में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने छापा मारकर 7 को हिरासत में लिया, गांजा और कोकीन जब्त, NCP नेता का पति भी शामिल

पुणे के खाड़दी इलाके में बीती रात क्राइम ब्रांच ने एक फ्लैट में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा. इस पार्टी में नशे का सामान, शराब और प्रतिबंधित ड्रग्स मिलने की जानकारी सामने आई है. पुलिस ने मौके से पांच पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. इस पार्टी में जलगांव की एनसीपी (SP) नेता रोहिणी खडसे के पति प्रांजल भी शामिल थे.

Advertisement
रेव पार्टी में पुलिस का छापा, 7 को हिरासत में लिया. (Photo: Screengrab) रेव पार्टी में पुलिस का छापा, 7 को हिरासत में लिया. (Photo: Screengrab)

ओमकार

  • पुणे,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

पुणे के खराड़ी इलाके में बीती रात एक फ्लैट में रेव पार्टी चल रही थी. इस मामले की खबर मिली तो पुणे क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर दी. यह पार्टी एक Airbnb स्टूडियो में आयोजित की गई थी, जिसमें नशे का खुला इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से पांच पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. इनमें से एक नाम जो चर्चा में है, वह है प्रांजल खेवलकर का, जो जलगांव की एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता रोहिणी खडसे के पति बताए जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान मौके से गांजा और कोकीन के सैंपल बरामद किए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में शराब भी पाई गई. सभी बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Airbnb स्टूडियो में चल रही थी रेव पार्टी. (Photo: ITG)

यह भी पढ़ें: ठाणे में नए साल की रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, हिरासत में लिए गए 90 लड़के और 12 लड़कियां

पुणे के अपर पुलिस आयुक्त ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से गांजा और कोकीन के सैंपल जब्त किए हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने पुष्टि की है कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

छापेमारी के समय पार्टी में तेज म्यूजिक, नशा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियां हो रही थीं. फिलहाल मौके पर पंचनामा की कार्रवाई की गई. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस पार्टी के आयोजन में और कौन-कौन शामिल था. इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement