मेरठ: ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को चूड़ियां दिखाईं

मेरठ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और इस दौरान उनका पुतना फूंकने की कोशिश की गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की लेकिन इस दौरान तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और दारोगा की टोपी भी उछाल दी.

Advertisement
महिलाओं ने उछाली दारोगा की टोपी महिलाओं ने उछाली दारोगा की टोपी

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को कमिश्नरी चौराहे पर हिंदू स्वाभिमान परिषद के कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा मचाया. प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इस दौरान यहां तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ममता बनर्जी की हालिया नीतियां और बयान उन्हें अस्वीकार्य हैं, और आरोप लगाया कि वह हिंदुओं के अधिकारों की अनदेखी करती हैं. प्रदर्शन के दौरान, जब पुलिस ने पुतला फूंकने से रोका, तो प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'झूठ फैलाकर माहौल बिगाड़ने की साजिश', मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता ने RSS-BJP को घेरा

प्रदर्शनकारी महिला ने पुलिस की सरकारी टोपी उछाल दी!

विरोध में एक महिला ने गुस्से में दारोगा की सरकारी टोपी उछाल दी. इनके अलावा, कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को चूड़ियां दिखाकर अपमानित करने की कोशिश की. इस पूरी घटना में धक्का-मुक्की और पुलिस से अभद्रता की घटनाएं भी सामने आईं.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने घटना को संज्ञान में लिया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. प्रशासन का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: गवर्नर का मालदा और NCW का मुर्शिदाबाद दौरा, हिंसा पर चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी की बढ़ेंगी मुश्किलें?

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले हुई हिंसात्मक घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे इस घटना का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं और लोगों के बीच विभाजन पैदा कर रहे हैं. उन्होंने जनता से शांति और एकता बरकरार रखने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement