लंबे साहित्यिक अध्याय का अंत... नहीं रहे प्रो. रामदरश मिश्र, 102 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हिंदी साहित्य के दिग्गज और 102 वर्षीय साहित्यकार प्रो. रामदरश मिश्र का निधन हो गया. उनकी बेटी स्मिता मिश्रा ने यह जानकारी दी. होली के बाद से वह अस्वस्थ थे और दिल्ली में बेटे शशांक के घर पर इलाज चल रहा था. 15 अगस्त 1924 को गोरखपुर के डुमरी गांव में जन्मे रामदरश मिश्र ने BHU से उच्च शिक्षा ली, गुजरात में रहे और बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाया.

Advertisement
प्रो. रामदरश मिश्र ने कविता, कहानी, उपन्यास, यात्रा-वृत्तांत, आत्मकथा, संस्मरण और आलोचना सहित सौ से अधिक किताबें लिखीं. (File Photo: ITG) प्रो. रामदरश मिश्र ने कविता, कहानी, उपन्यास, यात्रा-वृत्तांत, आत्मकथा, संस्मरण और आलोचना सहित सौ से अधिक किताबें लिखीं. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:03 AM IST

हिंदी साहित्य के दिग्गज और शतायु साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र नहीं रहे. 102 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी बेटी स्मिता मिश्रा ने उनके निधन की पुष्टि की. बीते होली से वह अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के द्वारका स्थित बेटे शशांक के घर पर उनका इलाज चल रहा था.

लंबा साहित्यिक जीवन

15 अगस्त 1924 को गोरखपुर के डुमरी गांव में जन्मे रामदरश मिश्र ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से उच्च शिक्षा हासिल की. वह गुजरात में कई साल रहे और बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाया भी. लंबे साहित्यिक जीवन में उन्होंने कविता, कहानी, उपन्यास, यात्रा-वृत्तांत, आत्मकथा, संस्मरण और आलोचना जैसे विभिन्न विधाओं में सौ से अधिक किताबें लिखीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सादगी के शिल्प में गढ़ा है रामदरश मिश्र का जीवन, मुश्किल वक्त में भी आस्था के साथ करते रहे साहित्य-सृजन

उन्हें पद्मश्री सहित लगभग हर प्रमुख हिंदी सम्मान और पुरस्कार से नवाजा गया. उनके साहित्य पर देश-विदेश में शोध हुए और उनके पाठकों, प्रशंसकों और शिष्यों की बड़ी संख्या है जो दुनियाभर में फैले हैं.

यह भी पढ़ें: दिग्गज साहित्यकार रामदरश मिश्र अपने ही शताब्दी उत्सव में चीफ गेस्ट, DU के खालसा कॉलेज में भव्य समारोह

सीएम योगी ने जताया दुख

प्रो. रामदरश मिश्र के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य के क्षेत्र में यह एक अपूरणीय क्षति है. सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement