'बिहार में पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार', पार्टी की लॉन्चिंग से पहले आजतक से बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने बताया कि दल को बनाने पर बड़े स्तर पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होगा. उन्होंने बताया कि पार्टी का पहले अध्यक्ष कौन होगा, इसपर भी चर्चा हुई है, और 'यह तय किया गया है कि जो सबसे पिछड़ा वर्ग है, उससे पहले अध्यक्ष का चयन किया जाना चाहिए.'

Advertisement
प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

पॉलिटिकल स्ट्रेटिजिस्ट और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं. 2 अक्टूबर को वह इसकी लॉन्चिंग करेंगे. आजतक से बातचीत में प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज 2025 में (बिहार में) पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव से तीन महीने पहले हमसे मिलेंगे तो पता चल जाएगा. चुनाव से तीन महीने पहले दिखने लगेगा कि जन सुराज ही जीतकर आ रही है. पार्टी के नाम को लेकर उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से जो भी अप्रूवल मिलेगा, वो नाम रखा जाएगा.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या एक ऐसी पार्टी जिसका अभी गठन किया जाना है, वो 2025 में चुनाव जीत सकती है? प्रशांत किशोर ने कहा कि 2015 में भी जब मैंने कहा कि जदयू और नीतीश कुमार जीत जाएंगे, तो लोगों ने तब भी कहा था कि बीजेपी की आंधी है, तो इसमें कैसे जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर जदयू को जिता सकते हैं तो जन सुराज को भी जिता सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम जिसको मदद करते हैं लोग उसको सीरियसली लेते हैं, तो वो ही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के लिए प्रशांत किशोर की सक्रियता कोई चिंता की बात है क्या?

कौन होगा पार्टी का अध्यक्ष?

प्रशांत किशोर ने बताया कि फिलहाल पार्टी के संविधान बनाने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि दो साल की पदयात्रा के बाद पार्टी के गठन का प्लान था लेकिन बीच में ही लोगों ने पार्टी बनाने का सुझाव दिया. प्रशांत किशोर ने बताया कि वह पार्टी के नेता नहीं होंगे. मसलन, उन्होंने बाकी राजनीतिक दलों का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह जो लोग पार्टी का गठन करते हैं, वो ही पार्टी के कर्ता-धर्ता बन जाते हैं.

Advertisement

प्रशांत किशोर का कहना है कि वह पार्टी के सदस्य होंगे लेकिन वह इसकी नेतृत्व नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि दल का स्वरूप, उसका संविधान और उसका नेतृत्व 2 अक्टूबर को तय होगा. इसकी प्रक्रिया जारी है और तब ऐलान किया जाएगा. जन सुराज के संयोजक ने कहा कि जो लोग सबसे पिछड़े हैं या पीछे हैं उन्हें आगे लाकर मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि दूसरी पार्टी और उनकी संभावित पार्टी में यही फर्क होगा.

एक करोड़ सदस्य होने का किया दावा

प्रशांत किशोर ने बताया कि पार्टी कैसी होगी, इसका ऐलान 2 अक्टूबर को ही किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि लेकिन उस पार्टी के नेतृत्व प्रशांत किशोर नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि सबसे अलग बात यही है कि इस पार्टी को बिहार के लोग मिलकर बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी की शुरुआत होने जा रहा है. मसलन, दो साल की पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके आंदोलन से जुड़े हैं. इस दल के नेतृत्व का चुनाव खुले मंच पर होगा.

यह भी पढ़ें: 'दसवीं फेल के नेतृत्व में नहीं होगा काम', प्रशांत किशोर ने राजनीति में डिग्री को बताया अहम

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जिस तरह से आज के दौर में उम्मीदवारों का चयन पार्टी के नेता किया करते हैं, बनाई जाने वाली पार्टी में उम्मीदवारों का चयन इसको बनाने वाले लोग बैठकर तय करेंगे. उनका कहना है कि कांग्रेस, बीजेपी और कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर किसी अन्य पार्टी का संविधान है भी या नहीं - कहना मुश्किल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement