कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपों में घिरे हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना जल्द भारत वापसी कर सकते हैं. जेडीएस से निकाले जा चुके प्रज्वल ने जर्मनी के म्यूनिख से 30 मई को बेंगलुरु के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराई है. मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल रेवन्ना 31 मई की सुबह बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. जांच एजेंसी के मुताबिक एसआईटी की एक टीम बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही है. ताकी फ्लाइट से नीचे उतरते ही प्रज्वल को गिरफ्तार किया जा सके.
बता दें कि हसन लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार से जुड़े इस मामले में कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अनुरोध किया है. अनुरोध में बड़ी मात्रा में सोशल मीडिया पर वायरल हुए अश्लील वीडियो की जांच के आदेश देने की अपील की गई है.
वीडियो जारी कर किया सहयोग का वादा
प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं. दो दिन पहले हसन के सांसद ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था. सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल ने पहले भी दो बार जर्मनी से फ्लाइट टिकट रद्द करवाई है.
सामने आई पीड़िता ने कही ये बात
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एसआईटी जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने एसआईटी से बात करते हुए दावा किया, 'हां, यह सच है कि रेवन्ना लालच देकर महिला नौकरों का यौन उत्पीड़न करता था. मेरी मां का भी रेप करता था. अब तक केवल तीन लोगों ने सामने आकर इन घटनाओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की है. तीन और नौकरों ने इन अत्याचारों के बारे में बात नहीं की. उनका यौन शोषण भी किया गया है. हमने किसी से इस बारे में नहीं कहा था, मैंने ही अपनी मां को प्रज्वल के वीडियो कॉल सोशण के बारे में बताया था.'
aajtak.in