कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपों में घिरे हसन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को बेंगलुरु पहुंच सकता है. जेडीएस से निष्कासित रेवन्ना ने 30 मई को जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराई है. जन प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष अदालत ने बुधवार को उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हवाई अड्डे पर उतरते ही रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अलर्ट पर है.
विशेष जांच दल के सूत्रों के अनुसार, जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के पोते के 31 मई को बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है. उसने लुफ्थांसा एयरलाइंस की म्यूनिख से बेंगलुरु की फ्लाइट बुक की है. एक अधिकारी ने कहा, 'फ्लाइट गुरुवार दोपहर म्यूनिख से रवाना होगी और शुक्रवार देर रात 12:05 बजे बेंगलुरु में लैंड करेगी.'
एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही एसआईटी
उन्होंने कहा कि एसआईटी केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही है ताकि उतरते ही रेवन्ना को गिरफ्तार किया जा सके. हसन लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार से जुड़े यौन शोषण मामले में कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अनुरोध किया है. इसमें बड़ी मात्रा में सोशल मीडिया पर वायरल हुए अश्लील वीडियो की जांच के आदेश देने की अपील की गई है.
31 को जारी किया था वीडियो
प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं. दो दिन पहले हसन के सांसद ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उसने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था. सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल ने पहले भी दो बार जर्मनी से फ्लाइट टिकट रद्द करवाई है.
रेवन्ना ने यह वीडियो अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की ओर से उन्हें पत्र लिखे जाने के कुछ दिनों बाद पोस्ट किया, जिसमें उससे भारत लौटने और जांच का सामना करने का अनुरोध किया गया था.
कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल में देश छोड़कर फरार हो गया था. हसन सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. सीबीआई के माध्यम से एसआईटी के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया था.
aajtak.in