संसद सत्र के चलते SCO समिट में शामिल नहीं होंगे PM मोदी, विदेश मंत्री करेंगे शिरकत

3-4 जुलाई को कजाकिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन समिट में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे. इस समिट में अब भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर करेंगे. बताया जा रहा है कि संसद के विशेष और समिट की टाइमिंग सेम होने की वजह से पीएम ने इस समिट में भाग न लेने का फैसला किया है.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3-4 जुलाई को कजाकिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में शामिल नहीं होंगे. पीएम के इस समिट में शामिल न होने के चलते विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी इस बार एससीओ समिट में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि 24 जून से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है जो 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान शंघाई सहयोग संगठन की समिट होनी है, जिसके चलते पीएम ने समिट में भाग न लेने का फैसला किया है. इस समिट में अब भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे.

Advertisement

इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, मध्य एशियाई नेता और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शामिल होने की उम्मीद है.

वर्तमान में शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन में 8 देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान जैसे 8 देश सदस्य हैं. वहीं, अफगानिस्तान, ईरान, बेलारूस और मंगोलिया SCO में पर्यवेक्षक (Observer) के रूप में शामिल हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement