द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा, रक्षा और टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर जोर... PM मोदी और जेडी वेंस के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री आवास में सोमवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार को मजबूत करने पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट्स को लेकर हो रही बातचीत में प्रगति का स्वागत किया.

Advertisement
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीटीआई) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन के दौरे पर भारत आए हैं. सोमवार शाम उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. ये मुलाकात भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और रिश्ते को लेकर काफी अहम रही. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. जिस वक्त अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है, उस वक्त जेडी वेंस का ये दौरा वैश्विक माहौल में भारत की अहमियत को दिखाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस से बातचीत के दौरान कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने ट्रंप के भारत दौरे के लिए शुभकामनाएं भी दीं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी और जेडी वेंस के बीच क्या हुई चर्चा?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस के बीच हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. 
  • जेडी वेंस के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस साल के अमेरिकी दौरे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई चर्चाओं को याद किया. इस यात्रा के दौरान ट्रंप-मोदी के बीच हुई महत्वपूर्ण चर्चाओं ने एक रोडमैप तैयार किया. दोनों ने 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) और ‘विकसित भारत 2047’ के विजन के साथ मिलकर काम करने की योजनाओं पर चर्चा की.
  • दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट्स) को लेकर हो रही बातचीत में प्रगति का स्वागत किया.
  • दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीकों के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर भी दोनों देशों ने सहमति व्यक्त की. साथ ही निरंतर प्रयासों की भी सराहना की.
  • दोनों नेताओं ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर संवाद और कूटनीति को प्राथमिकता देने की बात कही.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने किया डिनर होस्ट

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के लिए डिन्नर होस्ट किया. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन पात्रा से भी मुलाकात की.

 

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद क्या बोले जेडी वेंस?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया. जेडी वेंस ने लिखा, 'वह एक महान नेता हैं और वह मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु थे. मैं दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं'.

कैसा रहा था जेडी वेंस का यूरोप का दौरा?

जेडी वेंस का ये भारत दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि उपराष्ट्रपति बनने के बाद वो जिन देशों में भी गए वहां अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहे. फ्रांस दौरे पर उन्होंने यूरोपीय देशों को चेतावनी दी थी, जबकि जर्मनी दौरे पर उन्होंने कहा कि यूरोप को सबसे बड़ा खतरा अंदर से है. ग्रीनलैंड को तो उन्होंने अमेरिका में शामिल होने का ऑफर दे दिया था.

प्रधानमंत्री मोदी की जेडी वेंस की परिवार से मुलाकात

जेडी वेंस का भारत जर्मनी दौरा इससे काफी अलग है. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल मौजूद थे.

Advertisement

जिनके साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों की काफी चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चों को मोर पंख दिये. जिन्हें हाथ में लेकर वो अपने पिता जेडी वेंस के साथ मस्ती करते नजर आए.

जेडी वेंस ने किया अक्षरधाम मंदिर के दर्शन

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के पहले जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ दौरे के पहले दिन दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किये. मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को अक्षरधाम मन्दिर बहुत पसंद आया. जेडी वेंस की ये यात्रा कूटनीति के साथ उनके लिए निजी तौर पर भी अहम है. क्योंकि जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं. और वो हिन्दू धर्म को मानती हैं. उनके माता-पिता मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद वो पहले जयपुर और फिर आगरा घूमने जाएंगे. जयपुर में आमेर का किला और हवा महल देखेंगे. उसके अगले दिन वो आगरा में अपने परिवार के साथ ताजमहल देखेंगे.

जयपुर दौरे पर क्या होगा खास?

सोमवार रात 9 बजे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंच गए. जयपुर में वेंस और उनका परिवार रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जो लगभग 190 साल पुराना शाही महल है और अब एक लक्जरी होटल में तब्दील हो चुका है. वेंस के लिए होटल के 10 लग्ज़री सुइट्स बुक किए गए हैं. 1 अप्रैल से ही होटल में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. 1 से 23 अप्रैल तक होटल की ऑनलाइन बुकिंग बंद रखी गई, ताकि सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता दी जा सके.

Advertisement

वेंस  'ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट' में ठहरे, जो 1,798 स्क्वायर फीट का है. इसमें गार्डन व्यू बेडरूम, प्राइवेट टैरेस, ग्रैंड लाउंज, गैलरी और जकूज़ी युक्त बाथरूम है. सुइट को वेंस परिवार की पारिवारिक तस्वीरों से सजाया गया, साथ ही फूलों से खास सजावट की गई. खाने के लिए सोने की थाली में व्यंजन परोसे जाएंगे, जिन पर वेंस और उनके परिवार के नाम गुदा होगा. 24 घंटे डॉक्टर और नर्स भी सुईट के पास तैनात रहेंगे. 

22 अप्रैल को, सुबह 9 से 11 बजकर 30 तक वेंस परिवार आमेर महल का दौरा करेंगे. यहां उनका स्वागत राजस्थानी शाही अंदाज में होगा. सूरजपोल गेट पर उनका स्वागत दो खास हथिनियों – चंदा और पुष्पा करेंगे. इन हथिनियों को 62 लाख की 350 साल पुरानी चांदी की ज्वेलरी पहनाई जा रही है. हथियों पर चांदी के होदे लगाए जाएंगे. यह स्वागत हाथी गांव विकास समिति की देखरेख में होगा. दो टूर गाइड उनके साथ रहेंगे जो उन्हें अमर फोर्ट का दौरा करवायेंगे. जिसके बाद वेंस अपने परिवार के साथ यही ब्रेकफास्ट कर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के लिए प्रस्थान करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement