मोहर्रम: पीएम मोदी ने इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, कहा- उनके लिए न्याय सर्वोपरि था

पीएम मोदी ने कहा कि हम इमाम हुसैन की शहादत को याद कर रहे हैं. उनके लिए न्याय और सच से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ और नहीं था.समानता और निष्पक्षता पर उनका जोर उल्लेखनीय है और बहुतों को ताकत देता है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • इमाम हुसैन की शहादत को किया याद
  • कहा-इमाम हुसैन के लिए सच सर्वोपरि था
  • समानता का सिद्धांत ताकत देता है-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मोहर्रम पर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इमाम हुसैन के लिए न्याय और सच सर्वोपरि था. 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "हम इमाम हुसैन की शहादत को याद कर रहे हैं. उनके लिए न्याय और सच से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ और नहीं था.समानता और निष्पक्षता पर उनका जोर उल्लेखनीय है और बहुतों को ताकत देता है."

Advertisement

 

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मुहर्रम है. मुसलमानों के लिए यह सबसे पवित्र महीना होता है. इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू हो जाता है. मोहर्रम महीने की 10 तारीख को रोज-ए-आशुरा कहा जाता है. इसी दिन इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. मुहर्रम का यह सबसे अहम दिन माना गया है. इसे गम के महीने के तौर पर मनाया जाता है. 

आज से लगभग 1400 साल पहले तारीख-ए-इस्लाम में कर्बला की जंग हुई थी. ये जंग जुल्म के खिलाफ इंसाफ के लिए लड़ी गई थी. इस जंग में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को शहीद कर दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement