PM Modi NSA Doval Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है. पाक की ओर से भी लगातार जंग की धमकी जा रही है. इस बीच आज (मंंगलवार) को प्रधानमंत्री कार्यालय में PM नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की अहम बैठक हुई. बैठक करीब आधे घंटे चली.
सोमवार शाम को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी और अजीत डोभाल की बैठक हुई थी. केंद्रीय गृह सचिव भी उस बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में पीएम मोदी द्वारा रक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया.
इमरजेंसी हालात से निपटने की बड़ी तैयारी
गृह मंत्रालय के निर्देश पर, हमले के खतरे को देखते हुए कल (7 मई) को देश भर में 259 जगहों पर इमरजेंसी मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें आपातकालीन तैयारियों को परखा जाएगा. जम्मू कश्मीर में 20 जगहों समेत सीमा से जुड़े इलाकों पर खास फोकस रहेगा, और मॉक ड्रिल पर केंद्रीय गृह सचिव राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की. उधर पाकिस्तान को सबक सिखाने का मिशन शुरू हो गया है, सीमा पर मुस्तैदी बढ़ाई गई है और पानी की सप्लाई रोके जाने से पाकिस्तान में जल संकट पैदा हो गया है.
नौसेना की तैयारी
जल, वायु और थल सेना की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मंगलवार को डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में मल्टी इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है. यह एडवांस समुद्री माइन कई प्रकार के सेंसरों से दुश्मन के युद्धपोतों और पनडुब्बियों द्वारा छोड़े गए विभिन्न संकेतों का पता लगाकर पुष्टि करती है कि "क्या ये शिप हमारे लिए खतरा है" और फिर उचित समय पर विस्फोट करती है. यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है और यह माइन नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार है, जिससे भारत की विशाल समुद्री तटरेखा की सुरक्षा क्षमता बढ़ेगी.
जितेंद्र बहादुर सिंह