'हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई और AI दोनों बोलता है', इंटरव्यू में बिल गेट्स से बोले पीएम मोदी

बिल गेट्स के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं गांव की महिलाओं के हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं. मैं इन दिनों ड्रोन दीदी से बातें करता हूं. उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था और आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं.'

Advertisement
बिल गेट्स ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू बिल गेट्स ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है. यह पूरी बातचीत शुक्रवार को आएगी. गुरुवार को एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस इंटरव्यू का प्रोमो शेयर किया जिसमें बिल गेट्स प्रधानमंत्री आवास में पीएम मोदी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

'हमारे यहां बच्चा आई भी बोलता है और AI भी'

इस इंटरव्यू की थीम 'From AI to digital payments' है जिसमें पूरी बातचीत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत के योगदान पर केंद्रित है. प्रोमो देखकर पता चलता है कि बिल गेट्स और पीएम मोदी ने एआई के अलावा डिजिटल क्रांति, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गवर्नेंस, नारी शक्ति और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर भी बातचीत की.

Advertisement

इंटरव्यू में पीएम मोदी कहते हैं, 'हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है और एआई भी बोलता है.' प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स को नमो ऐप के 'फोटो बूथ' फीचर के बारे में भी बताया जिसे देखकर वह हैरान हो गए. 

'जिन्हें साइकिल चलाना नहीं आता था वे आज पायलट हैं'

इंटरव्यू में गेट्स ने कहा, 'टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि यह सभी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए.' पीएम मोदी ने कहा, 'गांव में महिला मतलब भैंस को चराएगी, गाय को चराएगी, दूध दुहेगी... नहीं. मैं उसके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं. मैं इन दिनों ड्रोन दीदी से बातें करता हूं. उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं.'

Advertisement

पीएम ने बिल गेट्स को दिखाई अपनी जैकेट

जलवायु परिवर्तन के विषय पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपनी जैकेट दिखाई और बताया कि यह रीसाइकिल मैटेरियल से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट फ्रेंडली हैं. 

कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन के निर्माण और उसे पूरे देश और दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा, 'आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए. यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है.' आखिर में पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा और कई विषयों पर गप्पे मारने का मौका मिला.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement