PM मोदी ने तमिलनाडु में इसरो के नए प्रक्षेपण परिसर का किया शिलान्यास, कई परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को थूथुकुडी में लगभग 17,300 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घघाटन करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य ‘प्रगति का नया अध्याय’ लिख रहा है.

Advertisement
PM मोदी ने तमिलनाडु में इसरो के नए प्रक्षेपण परिसर का किया शिलान्यास PM मोदी ने तमिलनाडु में इसरो के नए प्रक्षेपण परिसर का किया शिलान्यास

aajtak.in

  • थूथुकुडी, (तमिलनाडु),
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को थूथुकुडी में लगभग 17,300 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घघाटन करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य ‘प्रगति का नया अध्याय’ लिख रहा है और केंद्र के प्रयासों के कारण तमिलनाडु आधुनिकता की ‘नयी ऊंचाइयों को छू’ रहा है. थूथुकुडी के निकट कुलसेकरापट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नये प्रक्षेपण परिसर की लागत लगभग 986 करोड़ रुपये है और इसके बनकर तैयार होने पर यहां से प्रतिवर्ष 24 प्रक्षेपण किये जा सकेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भारत के वैज्ञानिकों का DMK ने किया अपमान', चीनी स्टीकर के विवाद पर बोले PM मोदी

पूर्ववर्ती सरकार पर कोई काम नहीं करने का आरोप
पीएम ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (NDA) की पूर्ववर्ती सरकार पर तमिलनाडु की उन्नति के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि समाचार पत्र और टीवी चैनल केंद्र सरकार के प्रयासों को दिखाना चाहते हैं लेकिन 'सरकार उन्हें ऐसा करने की अनुमति तक नहीं दे रही.' मोदी ने कहा, 'लेकिन हम विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे.' द्रमुक की लोकसभा सदस्य कनिमोइ और तमिलनाडु के लोक निर्माण मंत्री ईवी वेलु मंच पर मौजूद थे.


तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों के कारण परिवहन बढ़ने से तमिलनाडु में 'जीवन में सुगमता' आई है. मोदी ने कहा कि नयी परियोजनाएं विकसित भारत की रूपरेखा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जो कुछ कह रहा हूं वह किसी राजनीतिक विचारधारा या अपनी विचारधारा के मुताबिक नहीं बल्कि विकास के लिए है.

Advertisement

द्रमुक-कांग्रेस पर निशाना
विकास परियोजनाओं को शुरू करने में देरी के लिए द्रमुक-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'मैं तमिलनाडु और पूरे देश की जनता को सच्चाई बताना चाहता हूं. सच कड़वा होता लेकिन इसे बताये जाने की जरूरत है. ये सभी परियोजनाएं, जिन्हें मैं लेकर आया हूं, दशकों से स्थानीय लोगों की मांग रही हैं.'

द्रमुक पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि NDA शासन के दौरान तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी उसकी साझेदार थी. मोदी ने कहा, 'उन्हें (द्रमुक और कांग्रेस को) आपके विकास की चिंता नहीं थी.' उन्होंने अपने संदर्भ में कहा कि विकास की सभी पहल ‘सेवक’ ने की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement