'PM मोदी ने पहले ही साबित कर दिया...,' RRR को ऑस्कर मिलने पर बोले पीयूष गोयल

टीम RRR सातवें आसमान पर है. नाटू-नाटू सॉन्ग के लिए इस फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. टीम के मेंबर्स इस सफलता के गौरव का आनंद ले रहे हैं. सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में नाटू-नाटू की ऑस्कर जीत की खबर से भारत में खुशी देखी जा रही है और जश्न बंद नहीं हुआ है. इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद हैं. वे राज्यसभा सांसद हैं.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर खुशी जाहिर की है. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर खुशी जाहिर की है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

RRR ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. फिल्म के जिस गाने को यह अवॉर्ड मिला है, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी RRR को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस फैसले की याद दिलाई है, जो उन्होंने पिछले साल लिया था. पीयूष गोयल ने फेसबुक पर लिखा- पीएम मोदी ने पिछले साल ही RRR के स्क्रिप्ट राइटर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट करके ये साबित कर दिया था कि वो इस फिल्म को कितना बेहतर मानते हैं.

Advertisement

गोयल ने कहा- पीएम मोदी ने RRR के स्क्रिप्ट राइटर  वी. विजयेंद्र प्रसाद को जुलाई 2022 में ही राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था. उस दौरान पीएम मोदी ने उनके काम को पहचाना और कहा था कि उन्होंने अपने माध्यम से भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित किया है और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.

पीयूष गोयल ने क्या लिखा...

राज्यसभा नामांकन- PM की पसंद एक ऑस्कर...

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय संस्कृति, सामाजिक कार्य और खेल जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ने वाली उत्कृष्ट हस्तियों को चुनकर राज्यसभा में सदस्य मनोनीत करने में गुणवत्ता की अपनी छाप छोड़ी है. फिल्म आरआरआर के पटकथा लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद उन कई असाधारण लोगों में से एक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री ने जुलाई 2022 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया था. आंध्र प्रदेश के पटकथा लेखक दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हुए हैं.'

Advertisement

'पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनके काम को पहचाना और कहा था कि उनके काम भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. आज ऑरिजनल सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर जीतने के लिए आरआरआर वैश्विक सुर्खियों में है. ये प्रधानमंत्री की पसंद का वैश्विक समर्थन है.'

पीटी उषा, इलैयाराज से लेकर डॉ. सोनल मानसिंह तक...

पीयूष गोयल ने वर्तमान में राज्यसभा के अन्य मनोनीत सदस्यों के बारे में भी बताया. इनमें तमिलनाडु के म्युजिक कंपोजर इलैयाराजा, एथलेटिक्स में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली केरल की गोल्डन गर्ल पीटी उषा, उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए कर्नाटक से वीरेंद्र हेगड़े, भारतीय संस्कृति में अभूतपूर्व योगदान के लिए महाराष्ट्र से डॉ. सोनल मानसिंह का जिक्र किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement