वियना में आतंकी हमले पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले-संकट की घड़ी में ऑस्ट्रिया के साथ

वियना में हुए इस आतंकी हमले में अब तक इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने इस हमले की निंदा की है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • ऑस्ट्रिया के दुख में शामिल भारत-पीएम
  • वियना में यूहदी उपासनास्थल में हमला

वियना में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वे ऑस्ट्रिया में हुए कायरना आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में भारत ऑस्ट्रिया के साथ है. हमारी संवेदनाएं इस हमले के पीड़ितों और परिवारों के साथ है. 

Advertisement

बता दें कि वियना में हुए इस आतंकी हमले में अब तक इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने इस हमले की निंदा की है. 

Deeply shocked and saddened by the dastardly terror attacks in Vienna. India stands with Austria during this tragic time. My thoughts are with the victims and their families.

— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020

बता दें कि विएना शहर में एक यहूदी उपासनागृह समेत 6 अलग-अलग जगहों पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. डेली मेल की खबर के मुताबिक इस आतंकी वारदात में अब तक एक हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है. विएना पुलिस विभाग के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

इस बीच ऑस्ट्रिया के एक मंत्री ने कहा है कि इस हमले में मारा गया एक हमलावर आतंकी संगठन ISIS का हमदर्द था. वियना पुलिस ने अपने नागरिकों से एहतियात बरतने को कहा है और बिना वजह बाहर नहीं निकलने को कहा है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यूरोप में आतंकवाद के एक घृणित कृत्य के बाद हमारी संवेदनाएं वियना के लोगों के साथ है. निर्दोष लोगों के खिलाफ ऐसे घृणित हमले रुकने चाहिए. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ऑस्ट्रिया, फ्रांस और यूरोप के सभी देशों के साथ कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement