सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ करने ग्रेटर नोएडा आएंगे PM मोदी, इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

बुधवार को चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. इसके अलावा डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी. (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री मोदी. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट मे 11 से 13 सितंबर तक सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे. पीएम सुबह 10:20 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे. इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement

इसके तहत बुधवार को चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. इसके अलावा डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात एम0पी0-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

कालन्दी बॉर्डर से भी रहेगा डायवर्जन

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात एम0पी0-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

Advertisement

वहीं आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

आगरा से आने वाले वाहनों का भी रूट डायवर्जन

आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हिन्डन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 11-जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग व एलीवेटेड मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

Advertisement

रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा. गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement