19 जनवरी को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर PM मोदी, इन परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

PM मोदी 19 जनवरी को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी यडगिरि के कोडकल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कलबुर्गी के मलखेड़ में बंजारा समुदाय के एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. फिर पीएम मोदी मुंबई के लिए रवाना होंगे. वहां वे गुंडावली मेट्रो स्टेशन मुंबई पर रेल लाइन्स का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो की यात्रा करेंगे.

Advertisement
19 जनवरी को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर PM मोदी 19 जनवरी को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर PM मोदी

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे. कर्नाटक में अगले तीन-चार महीने में चुनाव होने हैं. ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी का इसी महीने कर्नाटक का यह दूसरा दौरा है. 

इससे पहले पीएम मोदी 12 जनवरी को हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने गए थे और अब वो 19 जनवरी को यडगिरि और कलबुर्गी जाएंगे. पीएम मोदी यडगिरि के कोडकल में दोपहर 12 बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 2:15 बजे कलबुर्गी के मलखेड़ में बंजारा समुदाय के एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यहां रिकॉर्ड ऑफ राइट्स का वितरण किया जाएगा. साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

Advertisement

मुंबई में मेट्रो की यात्रा करेंगे पीएम

इसके बाद पीएम मोदी मुंबई जाएंगे. वहां बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में शाम पांच बजे एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा. इसके बाद पीएम मोदी 6:30 बजे गुंडावली मेट्रो स्टेशन मुंबई पर मुंबई मेट्रो रेल लाइन्स 2ए और 7 (दूसरा चरण) का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो की यात्रा करेंगे.

वाराणसी में सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा को दिखाई हरी झंडी

इससे पहले बीते दिन यानी शुक्रवार को ही पीएम मोदी ने वाराणसी में विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा और गंगातट पर बसी टेंट सिटी का शुभारंभ किया. रविदास घाट पर आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. 

क्रूज यात्रा शुरू होने के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जलमार्ग से पूर्वी बंदरगाह के जुड़ने से कृषि और एमएसएमई उत्पादों को वैश्विक बाजार मिलेगा. नमामि गंगे परियोजना की वजह से बीते 8 सालों में मां गंगा स्वच्छ हुईं हैं. आज का दिन हम सब के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. 

Advertisement

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि काशी अपनी विरासत को संरक्षित रखते हुए वैश्विक मानचित्र पर उभरी है. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी काशी दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विख्यात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement