'भरोसा था एक दिन दिलों में कमल छपेगा', पीएम मोदी ने याद किए जनसंघ के दिन

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बढ़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तो कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है. 

Advertisement
पीएम मोदी ने शुरू किया बीजेपी का सदस्यता अभियान (फोटो: PTI) पीएम मोदी ने शुरू किया बीजेपी का सदस्यता अभियान (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में इस अभियान की शुरुआत की और वह पार्टी के पहले सदस्य बने. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया और पार्टी के शुरुआती दिनों को याद किया.

पीएम ने याद किए जनसंघ के दिन

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बढ़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तो कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम वो लोग हैं, जिन्होंने श्रद्धा से दीवारों पर कमल पेंट किया, क्योंकि विश्वास था कि दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा.'

'लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करने वाला एकमात्र दल बीजेपी'

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी एकमात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरश: लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रहा है और जन-सामान्य की आशा, आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाता रहता है.

फिर से पार्टी की सदस्यता लेंगे नेता

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को देश भर में अपना सदस्यता अभियान लॉन्च किया. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता से हुई. इसके अलावा कई दिग्गज नेता पार्टी की सदस्यता फिर से लेंगे. बीजेपी अलग-अलग काल खंड के हिसाब से काम करती है. वैसे आम तौर पर यह काल खंड 6 साल का होता है. लेकिन, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य समिति इस काल खंड को शुरू करने और खत्म करने का समय तय करती है. जब भी ये काल खंड खत्म होता है और नया काल खंड शुरू होता है तो बीजेपी के सभी कार्यकर्ता पार्टी की सदस्य लेते हैं. अब नए कालखंड शुरू होने की वजह से पार्टी के सदस्य फिर से बनाए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement