'हुड़ हुड़ दबंग...' PM मोदी ने अलग ही अंदाज में किया Salman Khan का जिक्र, स्कूली छात्रों ने पीटी तालियां और बजाईं सीटियां

PM Modi in Scindia School: खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया स्कूल के 6 फेमस पूर्व छात्रों का जिक्र किया. इसी बीच एक्टर सलमान खान का नाम सुनते ही सभा में जमकर तालियां और सीटियां बजने लगीं. यह देख पीएम मोदी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. 

Advertisement
PM मोदी के चेहरे पर भी हंसी तैर गई. PM मोदी के चेहरे पर भी हंसी तैर गई.

aajtak.in

  • ग्वालियर ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

MP News: ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण चर्चा में है. ऐतिहासिक किले पर बने प्रतिष्ठित स्कूल में पहुंचे पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को टिप्स और टास्क दिए तो वहीं खूब गुदगुदाया भी. प्रधानमंत्री ने सिंधिया स्कूल से पढ़कर निकले छात्रों की उपलब्धियों का जिक्र किया. इस दौरान PM ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का नाम कुछ अलग ही अंदाज में लिया. इस दौरान सभा में मौजूद छात्र, पूर्व छात्र और अभिभावक खिलखिलाकर हंस पड़े.

Advertisement

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने भाषण के बीच कहा, ''जानते हैं मेरा इतना विश्वास सिंधिया स्कूल पर क्यों है? क्योंकि आपके स्कूल के कुछ Alumni को मैं भी बहुत करीब से जानता हूं. PMO में राज्यमंत्री भाई जितेंद्र सिंह जी मंच पर बैठे हैं. वो आप ही के ही स्कूल के पढ़े हुए हैं. रेडियो पर जिनकी आवाज सुनकर हम मंत्रमुग्ध हो जाते थे, अमीन सयानी जी, लेफ्टिनेंट जनरल मोतीधर जी, अभी जिन्होंने यहां शानदार प्रस्तुति दी, मीत ब्रदर्स और हुड-हुड दबंग सलमान खान, और मेरे मित्र नितिन मुकेश जी यहां बैठे हैं. सिंधिया स्कूल के Students का कैनवास इतना बड़ा है कि उसमें हमें हर तरह के रंग दिख जाते हैं.''

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया स्कूल के सात ख्यातिलब्ध पूर्व छात्रों का जिक्र किया. लेकिन एक्टर सलमान खान का नाम सुनते ही सभा में जमकर तालियां और सीटियां बजने लगीं. यह देख पीएम मोदी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. 

Advertisement

स्कूल के बच्चों को दिलाया संकल्प

सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में पीएम मोदी बच्चों से बोले कि अगले 25 साल आपकी लाइफ के लिए जितने जरूरी हैं, उतने ही भारत के लिए भी जरूरी हैं. सिंधिया स्कूल के हर स्टूडेंट का ये संकल्प होना चाहिए- मैं बनाऊंगा विकसित भारत. 

पीएम मोदी छात्रों से हामी भरवाते हुए पूछा-  मैं Nation First की सोच के साथ हर काम करूंगा. मैं Innovate करूंगा, मैं Research करूंगा, मैं प्रोफेशनल वर्ल्ड में रहूं या फिर किसी भी Place में, मैं भारत को विकसित बनाकर ही रहूंगा. साथियों, करोगे ना, करोगे ना?

सिंधिया स्कूल के छात्रों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते PM मोदी.

प्रधानमंत्री बोले कि आज हमने संकल्प लिया है कि इन अगले 25 सालों में देश को विकसित बनाकर दिखाएंगे. और ये आपको करना है, भारत की Young Generation को करना है. मेरा विश्वास आप युवाओं पर है, आप युवाओं पर मेरा विश्‍वास है, आप युवाओं के सामर्थ्य पर मेरा विश्‍वास है.और मैं आशा करता हूं कि आप इन सपनों को संजो करके काम करेंगे, सपने संकल्प में बदलेंगे और संकल्प को सिद्धि प्राप्‍त करने तक रुकेंगे नहीं.

PM मोदी ने की महाराजा माधो राव-प्रथम की तारीफ

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति क्षणिक लाभ के बजाय सदैव ही आने वाली पीढ़ियों के कल्याण के लिए काम करता है. शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना के दीर्घकालिक लाभों पर विशेष जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने महाराजा माधो राव-प्रथम को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Advertisement

PM मोदी ने इस बेहद कम जाने-पहचाने तथ्य का भी उल्लेख किया कि महाराजा माधो राव-प्रथम ने एक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली भी स्थापित की थी जो अभी भी दिल्ली में डीटीसी के रूप में कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण और सिंचाई के लिए उनकी ओर से की गई विशिष्‍ट पहल का भी जिक्र किया और बताया कि हरसी बांध यहां तक कि 150 साल बाद भी एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका दृष्टिकोण हमें लंबी अवधि के लिए काम करना और इसके साथ ही जीवन के हर क्षेत्र में शॉर्टकट से बचना सिखाता है.

125 साल का हुआ सिंधिया स्कूल

PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ‘द सिंधिया स्कूल’ के 125वें संस्थापक दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्कूल में ‘बहुउद्देशीय खेल परिसर’ की आधारशिला रखी और विशिष्‍ट पूर्व विद्यार्थि‍यों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को स्कूल के वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए.

सिंधिया स्कूल की स्थापना वर्ष 1897 में हुई थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के शीर्ष पर स्थित है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement